Uncategorized

स्काई हाई करियर कंसलटेंसी के शिक्षा समारोह मे जुटे 500 छात्र..

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : स्काई हाई करियर कंसलटेंसी के द्वारा आज बोकारो में एक शिक्षा समारोह का आयोजन किया गया.इस समारोह में देश के विभिन्न भाग से आए विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इन सभी विश्वविद्यालय का उद्देश्य बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन देना और उनके दिलचस्पी के अनुसार कोर्स के बारे में जानकारी देना. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री महापात्रा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और सही जगह नामांकन के लिए करियर कंसल्टेंसी लेने का सलाह दिया. इस कार्यक्रम में बोकारो की विभिन्न विद्यालयों के 500 से अधिक छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया.इस समारोह मे एमिटी यूनिवर्सिटी झारखण्ड, मानव रचना यूनिवर्सिटी, बेनेट यूनिवर्सिटी, अडमास यूनिवर्सिटी, एसआरएम यूनिवर्सिटी आईआईएलएम, जीओएनआईमटी, अरका जैन यूनिवर्सिटी, एमआईटी पुणे से आये पदाधिकारीयों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के अनुसार कोर्स की जानकारी दीया. बच्चों ने स्काई हाई कैरियर कंसलटेंसी के बेहतर प्रयास के लिए बहुत सराहा.इस मौके पर स्काई हाई करियर कंसलटेंसी के निदेशक ने बताया कि भविष्य में अगर किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करनी हो तो सेक्टर 5 प्लॉट नंबर सी -8, और सेक्टर चार स्थित प्लॉट नंबर एम-5 थर्ड फ्लोर कार्यालय मे आकर सलाह ले सकते. निदेशक ने बताया की 9123 137500 नंबर के माध्यम से बिना कार्यालय गए ही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Related posts

खीरू महतो की अध्यक्षता में जद(यू) युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों की बैठक कल

Nitesh Verma

उत्साह व उमंग से भरपूर चिन्मय क्रीडोत्सव सोल्लास संम्पन्न,सभी हाउस के प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिया,468 अकों से वायु हाउस रहा विजयी

Nitesh Verma

सरला बिरला में स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा उद्यमिता, स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भर भारत पर युवा संवाद का आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment