झारखण्ड बोकारो

स्कूली छात्रों ने रंगोली बनाकर ग्रीन दिवाली मनाने का लिया संकल्प।

बोकारो (ख़बर आजतक): सहयोगिनी द्वारा बहादुरपुर मध्य विद्यालय में स्विच ऑन फाउंडेशन कोलकत्ता के सहयोग से आज से धुंआ और प्रदूषण रहित दिवाली मनाने हेतु जागरूकता हेतु रंगोली और चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे छात्राओं ने प्राकृतिक रंगोली के तहत से बहुत ही आकर्षक रंगोली बनाई । जिसे सभी अतिथियों और विद्यालय परिवार ने काफी सराहना किया । इस दौरान छात्र छात्राओं ने वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर बहुत ही सुंदर चित्रकारी किया । इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्री गंगाराम रवानी ने कहा कि दीपावली हमारे समाज में एक पारंपरिक त्यौहार है इसे स्वच्छ एवं सुंदर तरीके से मनाने की आवश्यकता है ज्यादा प्रदूषण फैलाने से लोगों को काफी परेशानी होती है। जिस पर हमें ध्यान देने की जरूरत है उन्होंने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने का संदेश दिया जा रहा है। सहयोगिनी के समन्यवक रवि कुमार राय ने सभी बच्चो को प्रदूषन रहित दिवाली मनाने और उच्चतम न्यायालय तथा झारखंड सरकार के आदेश के बारे में बताया कि दिवाली रात आठ बजे से रात दस बजे तक ही ग्रीन पटाखा का उपयोग से मानना है।
इस दौरान विद्यालय के छात्राओं ने शपथ लिया कि इस वर्ष प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने का कार्य करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक लालन यादव ,सुनीता देवी, गौरी नाथ महतो, दीपक कुमार महतो , रूप देवी, आरुषि कुमारी ,अंजली कुमारी भारती, लखी कुमारी,सहयोगिनी के प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

क्रेडाई – झारखंड द्वारा आर्किंटेक्ट गजानंद राम को भारत सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय अंतर्गत कॉउंसिल ऑफ आर्किंटेक्ट का उपाध्यक्ष चयनित किए जाने पर किया गया सम्मानित

admin

सहयोगिनी ने कहा, कानूनी कार्रवाई बाल विवाह के खात्मे की कुंजी

admin

सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में माइक्रो ऑब्जर्वर्स को दिया गया प्रशिक्षण

admin

Leave a Comment