राँची

स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन में दो दिवसीय वर्कशॉप का हुआ शुभारंभ

इस तरह के वर्कशॉप होने चाहिए ताकि विद्यार्थियों को पत्रकारिता एवं फिल्म मेकिंग की नई विधाओं की जानकारी प्राप्त हो : कुलपति

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक) : स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन आरयू के सभागार में आयोजित दो दिवसीय वर्कशॉप का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति राँची विश्‍वविद्यालय प्रो. डॉ. अजीत कुमार सिन्हा व अन्‍य ने दीप प्रज्वलित कर किया। मोबाइल डाक्यूमेंट्री मेकिंग तथा इलेक्ट्रॉनिक न्यूज पैकेजिंग विषय पर हो रहे इस दो दिवसीय वर्कशॉप में मुख्य वक्ता एवं एक्सपर्ट के. ई .एस .श्राफ कालेज मुंबई के आशीष रिछार्या हैं।

इस दौरान वर्कशॉप शुभारंभ के अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि इस तरह के वर्कशॉप होने चाहिए ताकि विद्यार्थियों को पत्रकारिता एवं फिल्म मेकिंग की नयी विधाओं की जानकारी प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि इस तरह के वर्कशॉप हमारे बच्चों में नयी उत्सुकता जगाते हैं उनके मस्तिष्क को विस्तृत करते हैं। भविष्य में विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल ट्राइबल फेस्टिवल आयोजित होंगे।

स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन के निदेशक प्रो. डॉ. बीपी सिन्हा ने कहा कि विभाग में अब सदैव इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहेंगे। इससे छात्र नयी नयी चीजों को देखते औश्र सीखते हैं। विभाग में सार्क देशों का फिल्म फेस्टिवल भी कराया जाएगा।
स्‍कूल ऑफ मास कम्‍युनिकेशन के विभागीय समाचार पत्र अभिव्‍यक्ति का विमोचन वर्कशॉप के उद्घाटन के बाद कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्‍हा, रजिस्‍ट्रार डॉ. मुकुन्‍द चंद मेहता, सीसीडीसी डॉ. जीएस झा, डिप्‍टी डायरेक्‍टर वोकेशनल डॉ. स्‍मृति सिंह, मास कॉम के निदेशक डॉ. बीपी सिन्‍हा, उपनिदेशक डॉ. विष्‍णु चरण महतो तथा मुख्‍य वक्‍ता आशीष रिछार्या ने विभागीय समाचार पत्र अभिव्‍यक्ति का विमोचन किया।

दो दिवसीय इस वर्कशॉप के पहले दिन मुख्य वक्ता तथा एक्सपर्ट आशीष रिछार्या ने कहा कि न्यूज इंडस्ट्री में आज जो डिमांड है उसी के अनुसार युवाओं को स्किल्ड होना चाहिए। आज न्यू मीडिया का कंटेट बदल रहा है, उसी की मांग के अनुसार प्लेटफार्म और कंटेंट को समझते हुये उसका प्रसार होना चाहिए।

इस वर्कशॉप में स्कूल आफ मास कम्युनिकेशन के छात्रों के साथ ही अन्य कालेजों के सौ से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया। वर्कशॉप सात जनवरी को भी आयोजित है जिसमें न्यू मीडिया, डिजिटल न्यूज पैकेजिंग तथा मोबाइल डाक्यूमेंट्री मेकिंग की अन्य बारीकियों को आशीष रिछार्या छात्रों को बताएँगे।

इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता , डी एस डब्ल्यु डॉ. जीएस झा, आर.यू. वोकेशनल की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. स्मृति सिंह ,वी. सी. महतो, न्यूज विंग के बिपिन सिंह, न्यूज विंग के संपादक शंभू नाथ चौधरी, विभागीय शिक्षक संतोष उराँव, मनोज शर्मा, आरती शर्मा, अमित कुमार, विभागीयकर्मी पी. एस. तिवारी, सुशील रंजन आदि उपस्थित थे।

इस दौरान संचालन वैभवी कुमारी ने किया। सात जनवरी को इस वर्कशॅाप का समापन हो जाएगा।

Related posts

चोरी और सीनाजोरी दोनों कर रहा झामुमो: रामकुमार पाहन

Nitesh Verma

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के प्रबल समर्थक थे सरदार वल्लभ भाई पटेल: बाबूलाल मरांडी

Nitesh Verma

हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन हो सकते हैँ झारखण्ड के नये मुख्यमंत्री…

Nitesh Verma

Leave a Comment