झारखण्ड धनबाद

स्नातक की सीट बढे व इंटर में नामांकन शुरू हो : अभाविप

धनबाद(खबर आजतक):- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने कतरास कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिरेंद्र कुमार से मुलाकात की व सत्र 2023-27 में स्नातक में नामांकन हेतु सीट बढ़ोतरी व सत्र 2023-25 में इंटर में नामांकन प्रारंभ करने हेतु ज्ञापन सौपा। बता दे कि कतरास कॉलेज में स्नातक की सीटों की घटोतरी कर दी गयी है और सरकार के आदेश के पश्चात भी इंटर में नामांकन नहीं लिया जा रहा है जिस वजह से कॉलेज में स्नातक व इंटर दोनों की पढाई हेतु नामांकन लेने में छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज अध्यक्ष स्वयं स्वर्ण ने बताया कि इस सत्र में सीट घटोतरी की वजह से 12वीं में 85 फीसदी अंक लाने वाले भी कई छात्रों का मैरिट लिस्ट में नाम नहीं आ रहा है व इंटर में नामांकन लेना तो सरकार के आदेश के बाद भी अभी तक शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि ये सारी चीज़ें एक साज़िस के तहत हो रही है जिसमें महाविद्यालय व विश्वविद्यालय प्रशासन कोयलांचल के विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करना चाहती है। विद्यार्थी परिषद ने उक्त विषयों के संबंध में प्राचार्य को पूर्व में अनेकों बार अवगत कराया है व ज्ञापन भी सौपें है परंतु फिर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं देखी गयी। अभाविप ने प्राचार्य को इस बार चेतावनी दी है कि यदि पाँच दिनों के भीतर इन दोनों विषयों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो सभी विद्यार्थी कॉलेज की तालाबंदी करेंगे व एक उग्र आंदोलन का आह्वाहन करेंगे जिसके जिम्मेवार कॉलेज प्रशासन व प्राचार्य महोदय होंगे। प्रतिनिधि मंडल में कॉलेज अध्यक्ष स्वयं स्वर्ण, उपाध्यक्ष अमीशा माथुर, उपाध्यक्ष विष्णु देशवाली, मीडिया प्रभारी गोपाल केवट, एसएफएस सह संयोजक रोहित राज दे, कार्यकारिणी विक्रम कुमार, भौतिकी विभाग संयोजक विवेक राज कर्मकार, मनोविज्ञान विभाग संयोजक पिंटू राज कर्मकार,अंग्रेजी विभाग संयोजक अभिनव प्रताप सिंह, सुमित वर्मा, नंदिनी कुमारी, बेबी विश्वकर्मा व अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

संतोष सोनी ने उलगुलान न्याय महारैली पर साधा निशाना, कहा – “यह उलगुलान नहीं ब्लकि महाढकोसला रैली”

Nitesh Verma

गोमिया : महिला से बाइक सवार ने झपटा पर्स, जाँच में जुटी पुलिस

Nitesh Verma

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के धनबाद जिला अध्यक्ष ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

Nitesh Verma

Leave a Comment