झारखण्ड राँची राजनीति

स्वस्थ हुए पद्मश्री मुकुंद नायक, जताया प्रधानमंत्री का आभार

तीन सप्ताह के बाद पुनः आमजनों के बीच होंगे पद्मश्री मुकुंद नायक

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड के गौरव पद्मश्री मुकुंद नायक स्वस्थ हो चुके हैं। अगले तीन में सप्ताह तक डॉक्टर ने उन्हें अपनी देखरेख में रखा है। उसके बाद वे राँची आएँगे। इस दौरान गुरूवार को नई दिल्ली में इलाजरत पद्मश्री मुकुंद नायक से रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ ने मुलाकात की और उनका कुशल क्षेम पूछा। इस दौरान पद्मश्री मुकुंद नायक ने अपने बेहतर इलाज के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है।

मुकुंद नायक ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की कलाकारों के प्रति संवेदनशीलता है कि मेरे अस्वस्थ होने की खबर पाकर उन्होंने संज्ञान लिया। मेरे लिए इससे बड़ा गौरव का विषय कुछ नहीं हो सकता कि खुद देश के कला और संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अपनी देखरेख में मेरा उपचार करवाया। यह देश के हर कलाकारों के प्रति मोदी सरकार की संवेदनशीलता है। पद्मश्री मुकुंद नायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कला-संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के प्रति आभार प्रकट किया है। उनसे मुलाकात के बाद रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि पद्मश्री मुकुंद नायक जी अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। अभी वह तीन सप्ताह तक डॉक्टरों की देखरेख में रहेंगे, उसके बाद हम सबके बीच पुनः उसी ऊर्जा और उत्साह के साथ मौजूद रहेंगे।

मुकुन्द नायक के उपचार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो सक्रियता और संवेदनशीलता दिखाई है, उसके लिए हर झारखण्डवासी की तरफ से मैं उनका आभार प्रकट करता हूँ। मुकुन्द नायक स्वस्थ होकर झारखण्ड की लोक कलाओं को और शिखर तक ले जाएं, ईश्वर यही प्रार्थना करता हूँ।

Related posts

बोकारो : देशी कट्टा ओर पिस्टल के साथ चार शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

admin

निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध यादव ने चलाया सघन जनसंपर्क अभियान

admin

पंचायत सचिव पद पर नियुक्ति के लिए

admin

Leave a Comment