झारखण्ड राँची

स्वामी विवेकानन्द के सिद्धांतों को अपनाकर करें चरित्र निर्माण: स्वामी अंतरानन्द

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीआईटी में मंगलवार को विद्यार्थी अपना चरित्र निर्माण कैसे करें इस विषय पर एक दिवसीय एक्सपर्ट टॉक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन के रुप में रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम मोरहाबादी के स्वामी अंतरानन्द महाराज ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। स्वामी अंतरानन्द ने चरित्र निर्माण में विज्ञान की भूमिका, स्वामी विवेकानन्द के अनमोल सिद्धांतों को आत्मसात् कर आध्यात्मिक उन्नति कैसे करें इस पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

स्वामी अंतरानन्द ने विद्यार्थियों को स्ट्रेस व कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट के गुर भी बताए। साथ ही योग और आयुर्वेद को अपनाकर अपने स्वास्थ्य और अंतर्मन की शुद्धता के विकास पर जोर दिया।

इस कार्यक्रम में सभी संकायों के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस मौके पर प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन, डॉ नवीन सिंहा, डीन प्रो अरशद उस्मानी मौजूद थे।

Related posts

17 या 18 सितंबर, कब से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष ? जानिए प्रमुख तिथियां यहां

admin

संदीप पासवान एनसीपी के पलामू जिलाध्यक्ष मनोनित

admin

बजट 2024: बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज और झारखंड की घोर उपेक्षा : विजय शंकर नायक

admin

Leave a Comment