रिपोर्ट : रंजन वर्मा
बोकारो (ख़बर आजतक): स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा शुभ कार्तिक मास शुक्लपक्ष की एकादशी तिथि जिसे देवोत्थान एकादशी कहा जाता है बोकारो के पर्यावरण-मित्र चौक स्थित पर्यावरण-मित्र वाटिका में रोपित मनोकामनसिद्धि देववृक्ष कल्पतरु की पूजा अर्चना कर वहां अनेकों दीपक जलाकर भगवान लक्ष्मी नारायण स्वरूप इस दिव्य देववृक्ष से देश, झारखंड, बोकारो तथा संस्था के सभी सदस्यों सहित स्वयं एवं अपने परिवार के विकास और कल्याणार्थ प्रार्थना की गई । इस अवसर पर संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने कहा कि मान्यतानुसार हर एकादशी तिथि को यह कल्पतरु वृक्ष भगवान विष्णु स्वरूप होजाता है तथा जो भी इसकी मन से आराधना करता है उसकी मनोकामनाएं यहां पूर्ण होती हैं मगर देवोत्थान एकादशी की महत्ता तो सबसे अधिक है और आज यह वृक्ष लक्ष्मी नारायण के रूप में पूजा जाता है ।
आज के इस कार्यक्रम में संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष रघुवर प्रसाद, महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’, सचिव अधिवक्ता रमण ठाकुर, सचिव बबलू पांडेय, जल संरक्षण संयोजक अजीत भगत, नशामुक्ति संयोजक लक्ष्मण शर्मा, सहसचिव अभय कुमार गोलू, कार्यक्रम संयोजक रोहित सिंह, अधिवक्ता अमरदेव सिंह, रवि रंजन सिंह, शिवशंकर तिवारी सहित कई पर्यावरण संरक्षक उपस्थित रहे ।