राँची

हटिया एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन खुलने के समय परिवर्तन को लेकर अरुण जोशी ने रेल विभाग को लिखा पत्र

नितीश_मिश्र

राँची (ख़बर आजतक) : हटिया एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन खुलने के समय परिवर्तन को लेकर DRUCC सदस्य अरुण जोशी ने रेल प्रबंधक को पत्र लिखा है। अरुण जोशी ने पत्र के माध्यम से कहा कि ट्रेन सुबह 4.50 पर हटिया से खुलती है जिस कारण यात्रियों को रात के समय ही हटिया स्टेशन पहुँचना पड़ता है जहाँ यात्री सुविधा कम है। इन्होने पत्र मे सुझाव दिया है कि इसे राँची स्टेशन से खोला जाए ताकि राँची में यात्री सुविधा पर्याप्त है साथ ही आग्रह किया कि इस ट्रेन के समय में परिवर्तन कर धनबाद कोयंबटूर स्पेशल 03357 की समय सारणी के अनुरूप चलाया जाए जो हटिया से 10:40 पर जा रही है।

Related posts

यह आयोजन युवा काँग्रेस की सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: इशिता सेढ़ा

Nitesh Verma

इस्पात एक नियंत्रणमुक्त क्षेत्र है इसलिए, इस्पात उत्पादन, घरेलू खपत और निर्यात के लक्ष्य सरकार द्वारा निर्धारित नहीं किए जाते हैं

Nitesh Verma

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

Nitesh Verma

Leave a Comment