राँची

हटिया एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन खुलने के समय परिवर्तन को लेकर अरुण जोशी ने रेल विभाग को लिखा पत्र

नितीश_मिश्र

राँची (ख़बर आजतक) : हटिया एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन खुलने के समय परिवर्तन को लेकर DRUCC सदस्य अरुण जोशी ने रेल प्रबंधक को पत्र लिखा है। अरुण जोशी ने पत्र के माध्यम से कहा कि ट्रेन सुबह 4.50 पर हटिया से खुलती है जिस कारण यात्रियों को रात के समय ही हटिया स्टेशन पहुँचना पड़ता है जहाँ यात्री सुविधा कम है। इन्होने पत्र मे सुझाव दिया है कि इसे राँची स्टेशन से खोला जाए ताकि राँची में यात्री सुविधा पर्याप्त है साथ ही आग्रह किया कि इस ट्रेन के समय में परिवर्तन कर धनबाद कोयंबटूर स्पेशल 03357 की समय सारणी के अनुरूप चलाया जाए जो हटिया से 10:40 पर जा रही है।

Related posts

एस्पॉयर फॉर हर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Nitesh Verma

भाजपा नेताओं को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए : विजय शंकर

Nitesh Verma

NUSRL में बीए एलएलबी और एलएलएम के नवीन छात्र छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

Nitesh Verma

Leave a Comment