झारखण्ड बोकारो राजनीति

हड़ताली कर्मियों की जायज़ माँगो को पुरा करे राज्य सरकार : कुमार अमित

कुमार अमित ने समाहरणालय और मनरेगा कर्मियों के आंदोलन को दिया समर्थन

बोकारो (ख़बर आजतक) : राज्य व्यापी हड़ताल पर गए झारखण्ड के समाहरणालय कर्मियों एवं मनरेगा कर्मियों के धरना में शामिल होकर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने उनके आंदोलन को समर्थन दिया है। कुमार अमित ने बोकारो समाहरणालय के पास विगत दस दिनों से धरना पर बैठे इन कर्मचारियों से मिलकर इनकी माँगों को सुना एवं राज्य सरकार से इन जायज़ माँगो को अविलम्ब पुरा कर हड़ताल समाप्त कराने की माँग की।

इस अवसर पर कुमार अमित ने कहा कि जिन सरकारी कर्मचारियों को अपने दफ़्तर में बैठ कर काम करना था वो राज्य सरकार की अनदेखी से मज़बूर होकर सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं, पुरा समाहरणालय ख़ाली पड़ा है और इसका ख़ामियाज़ा जनता को भुगतना पड़ रहा है।झारखण्ड के सभी ज़िला में जहां एक ओर समाहराणालय कर्मचारी सभी ज़िला मुख्यालय के समक्ष विगत दस दिनों से अपनी जायज़ माँगो को लेकर धरना पर बैठे हैं वहीं दूसरी ओर संविदा पर नियुक्त मनरेगा कर्मी भी अपने न्यूनतम आवश्यकताओं एवं समाजिक सुरक्षा को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। सत्रह वर्षों से काम करने के बावजूद राज्य सरकार के द्वारा न तो इनका स्थायीकरण किया जा रहा है और न हीं पीएफ और न हीं किसी प्रकार की स्वास्थ्य बीमा, अनुकम्पा नियुक्ति जैसे सामाजिक सुरक्षा का का लाभ हीं दिया जा रहा है। राज्य की सरकार भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण में लिप्त इन माँगों से बेख़बर होकर कान में तेल डाले सो रही है जबकि इसी सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इन अनुबंध कर्मियों को स्थायीकरण करने का वादा किया था। इस अवसर पर झारखण्ड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ, बोकारो इकाई के हिमांशु, संजय गोराई, विभांशु , सुनील पॉल, मो नियाज़ ,ओम प्रकाश सिंह, मनरेगा कर्मचारी संघ के कनीय अभियंता अनुरंजन, अभय कुमार, कौशिक कात्यान, अशोक सिंह चौधरी,
सहायक अभियंता जय कुमार गुप्ता, सूरज कुमार
प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रमोद शर्मा, राकेश कुमार, प्रमोद ठाकुर, लेखा सहायक प्रकाश मंडल, विश्वजीत प्रकाश, मोहन महतो, ग्राम रोजगार सेवक अशोक महतो, तपन कुंभकार, काशी नाथ सिंह, संजय सिंह चौधरी, अजय, तरुण, कृष्ण बिहारी ,अशोक दास, एवम विभिन्न प्रखंडों से आए मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।
संलग्न-फ़ोटोग्राफ़

Related posts

स्थानीय नीति और नियोजन नीति पर केवल राजनीति कर रही हेमन्त सरकार: बाबूलाल मरांडी

Nitesh Verma

कसमार : गर्री के 42 लोगो के बीच बाटा गया जमीन अधिग्रहण का नोटिस

Nitesh Verma

बोकारो : डीएवी-6 में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती  मनाई गई…

Nitesh Verma

Leave a Comment