गोमिया झारखण्ड बोकारो

हमारा प्रयास युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए बेहतर से बेहतर अवसर प्रदान करना : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री ने बोकारो एवं रामगढ़ जिले को लगभग 753 करोड रुपए की 733 योजनाओं का दिया तोहफा

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राज के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोकारो जिला के लालपनिया फुटबॉल मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले पांच वर्ष में हर गरीब परिवार को एक लाख रुपये महीने देगी. उन्होंने विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि दो तीन महीने के बाद पटकनी देंगे और इंडिया एलाइंस की सरकार बनाएंगे. इसलिए आम जनता को आगाह करते हुए कहा कि बाहरी लोगों से सावधान रहें, वे यहां के लोगों को धर्म और अगड़ा पिछड़ा का नाम लेकर झगड़ा कराएंगे. वैसे लोगों से दूर रहना है.


उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड की धरती वीर बिरसा मुंडा, सिधो कान्हो, विनोद बिहारी महतो की धरती है. यहां के लोग न गोली से न जेल जाने से डरने वाली है. उन्होंने लोगों से कहा कि आपका समर्थन रहा तो वे हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का दूसरे क़िस्त की राशि ऑनलाइन जारी किया.
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा लक्ष्य है कि लोगों को अपने दरवाजे पर जाकर सेवाएं प्रदान की जाएं.


इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर श्रम एवं परिवार कल्याण मंत्री सत्यानंद भोक्ता, महिला विकास विभाग के मंत्री बेबी देवी, मंत्री इरफान अंसारी, गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो, बेरमो विधायक अनूप सिंह, राज पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र महतो, रामगढ़ के पूर्व विधायक ममता देवी, झारखंड राज्य समन्वय समिति के सदस्य फागु बेसरा, बोकारो बीस सूत्री के उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल मौजूद थे। बोकारो डीसी विजया जाघव ने पौधा और अंग वस्त्र देखकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन स्विच ऑनलाइन मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का पूरा प्रयास है कि आपके दरवाजे पर जाकर योजनाओं का लाभ दें। यह सरकार रांची से नहीं आपके दरवाजे से चलेगी। इस लिए सरकार सहित अधिकारी और कर्मचारी आपके घर पर योजनाओं का लाभ दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जब उनका सरकार बना तो कोरोना काल की स्थिति सामने आ गई। आप जानते हैं कि गरीब राज्य होने के कारण राज्य के लोग बाहर काम करते थे. उन्हें लाने की जवाबदेही थी. राज्य का पहला राज्य था कि प्रवासी मजदूरों को हवाई, रेलवे और बस से उन्हें लाया गया. कोरोना काल से उबरे ही थे कि विपक्ष ने सरकार को परेशान करना शुरू किया. लेकिन यह सरकार झुकने वाली नहीं है.

उन्होंने कहा कि जब हम सरकार में आए थे तब हमारा हुलिया कैसा था, लेकिन विपक्ष ने मेरी हुलिया को कैसे कर दिया है. झूठा आरोप लगाते रहे और अंत में नहीं सका तो जेल में डाल दिया, लेकिन जहां गरीब गुरुबा का आशीर्वाद है उसे कोई बाल बांका नहीं कर सकता है. आज इसी नतीजा है एक बार फिर वे उनके बीच में है.

उन्होंने योजनाओं के संबंध में कहा कि पहले गांव में 2- 4 बुजुर्ग लोगों को पेंशन मिलता था लेकिन ऐसा कानून बना दिया कि गांव के सभी बुजुर्गों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है.
इसके साथ-साथ आने वाले हमारे पीढ़ी हमारी बच्चियों को जो बोझ समझते उसे दूर कर दिया है. अब उनकी शादी के लिए नहीं सोचना है. उनकी पढ़ाई की जवाबदेही सरकार उठा रही है. उन्हें इंजीनियर और डॉक्टर और पत्रकार बनाएं. इसके लिए सावित्रीबाई फुले योजना के तहत और बच्चीयों आर्थिक सहायता और आगे की पढ़ाई के लिए लोन दिया जाता है.

झारखंड देश का पहला राज्य है जहां के बच्चों को सरकार अपने खर्च पर विदेश पढ़ने के लिए भेज रही है.

झारखंड के लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली दिया जा रहा है, और पहले का जो बकाया बिजली बिल था, उसे माफ कर दिया है.

मौके पर माननीय मंत्री बेबी देवी, श्री इरफान अंसारी, श्री सत्यानंद भोक्ता, दर्ज प्राप्त मंत्री श्री फागू बेसरा, बेरमो के माननीय विधायक कुमार जयमंगल सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी आईजी कोयला प्रक्षेत्र डॉक्टर एस माइकल राज डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा के अलावा रामगढ़ में बोकारो जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक समय जिला प्रशासन के कई अधिकारी,बोकारो के झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, मंटू यादव,रामगढ़ के अध्यक्ष विनोद किस्कू समेत रामगढ़, बोकारो डीआईजी ,आईजी , डीटीओ वंदना सेजवलकर गोमिया कस्टमर पेटरवार की सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related posts

एसबीयू कुलपति गोपाल पाठक को अमेरिका में किया गया सम्मानित

Nitesh Verma

भगत सिंह के बताए मार्ग पर चलकर भारत बनेगा महान: धर्मवीर।

Nitesh Verma

डीजे साउंड सिस्टम का उपयोग करने पर डीजे संचालक के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई

Nitesh Verma

Leave a Comment