झारखण्ड धनबाद

हरेन्द्र सिंह ने असर्फी हॉस्पिटल के प्रस्तुति में बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का किया आयोजन

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : असर्फी हॉस्पिटल के सीईओ एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरेन्द्र सिंह ने असर्फी हॉस्पिटल के प्रस्तुति में नावाडीह, बिनोद बिहारी चौक एवं सर्वे सेटलमेंट ऑफिस के पीछे स्थित स्पोर्ट्स एरेना द टर्फ एंड एकेडमी में बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का भव्य आयोजन किया। यह टूर्नामेंट 30 अगस्त, 2024 से 01 सितम्बर, 2024 तक दिन और रात दोनों समय खेला जाएगा, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर अवसर मिलेगा।

इस टूर्नामेंट में विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया, और हर मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली। टूर्नामेंट का उद्देश्य न केवल खेल को बढ़ावा देना था, बल्कि स्थानीय युवाओं को खेल के माध्यम से एकजुट करना भी था। हरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस तरह के आयोजन से समाज में खेल की भावना का विकास होता है और युवा पीढ़ी को सकारात्मक दिशा मिलती है, साथ ही हरेंद्र सिंह ने यह घोषणा किया है कि, इस टूर्नामेंट में शामिल टीम के सदस्यों के चोटिल होने पर उनके द्वारा असर्फी हॉस्पिटल में मुक्त इलाज किया जाएगा।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए असर्फी हॉस्पिटल की पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की। हरेन्द्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों को उनकी खेल भावना के लिए बधाई दी और इस तरह के आयोजनों को भविष्य में भी निरंतर आयोजित करने का आश्वासन दिया।

Related posts

एचई स्कूल में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

admin

कसमार में 1992 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों का हुआ मिलन समारोह

admin

2024 के लोकसभा चुनाव में 14 में 14 लोकसभा सीट जीतने के भ्रम में न रहे भाजपा : राजद

admin

Leave a Comment