झारखण्ड बोकारो शिक्षा

हर घर तिरंगा अभियान डीएवी-6 में प्रभात-फेरी व अंतर सदनीय देशभक्ति गीत प्रतियोगिता


बोकारो (ख़बर आजतक) : 13 से 15 अगस्त 2024 तक डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 बोकारो मे हर घर तिरंगा अभियान के तत्वाधान में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रभात फेरी, देशभक्ति गीत प्रतियोगिता, तोरण प्रतियोगिता, वाचन प्रतियोगिता तथा अन्य देश प्रेम से सबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । इन प्रतियोगिताओं में आज कक्षा तीसरी से कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी कार्यक्रम को मनमोहक बनाया ।

बच्चों ने देश भक्ति के नारे लगाए । वरीय वर्ग कक्षा छठी से दसवीं के विद्यार्थियों के लिए देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता मे दयानंद सदन, विवेकानंद सदन श्रद्धानंद सदन और हंसराज सदन के विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता मे हंसराज सदन से अंशिका अनु समृद्धि, दीक्षा, प्रकृति झा, सोनी शिल्पा, शिवा, स्वराज, अनन्या सिंह, अनुराग कृतिका, वैभव, सोनाक्षी अर्रका सामंता, बिभास, हनी, ओझा निशा कुमारी ब्यूटी, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि विवेकांनद सदन से मान्यता, जया बी प्रीतम,अतुल्या बिभाष, अराध्या, श्रृष्टि यादव अतुल्य, यादव, खुशबू, कृतिका, सोनाक्षी, अरका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । दयानन्द सदन तृतीय स्थान पर और श्रद्धानंद सदन चतुर्थ स्थान पर रहे । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा कहा कि हर घर तिरंगा लहराने का उद्देश्य लोगों में देश भक्ति की भावना को जागृत करना है । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में विभा झा एवम विकास मिश्रा तथा मंच संचालन आराध्या व धृति श्री ने किया । इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित थे ।

Related posts

धनबाद : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया धनबाद जेल का निरीक्षण

Nitesh Verma

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और एआरओ ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

Nitesh Verma

बड़ी बहन अंजनी सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को बाँधा रक्षासूत्र

Nitesh Verma

Leave a Comment