कसमार गोमिया बोकारो

हवन, पूजन ,कन्या पूजन, के साथ महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरण के साथ ही तीन दिवसीय माघी काली पूजा संपन्न

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री योगेंद्र प्रसाद काली मंदिर पहुंचकर माथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया

गोमिया विधायक प्रतिनिधि के रूप में गोमिया विधायक श्री महतो की धर्मपत्नी कौशल्या देवी मन्दिर पहुंचकर माथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया


गोमिया (ख़बर आजतक) : पोस्ट ऑफिस मोड़ स्थित काली मंदिर में शुक्रवार से चल रहे तीन दिवसीय श्री श्री वार्षिक माघी काली पूजा रविवार को हवन, पूजन ,कन्या पूजन, और महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरण के साथ सम्पन्न हुआ, माघी काली पूजा समापन समारोह के अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री योगेंद्र प्रसाद, विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो की धर्मपत्नी कौशल्या देवी जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज खास तौर से उपस्थित रहे, मालूम हो कि शुक्रवार को

501 कुंवारी कन्याओं के कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय माघी काली पूजा प्रारम्भ हुआ था, इस तीन दिवसीय माघी मां काली पूजा मे आचार्य के रूप में पंडित संजय शास्त्री द्वारा पूजा अर्चना एवं हवन का कार्यक्रम किया गया मौके पर अतिथियों ने कहा कि पूजन और हवन से वातावरण में फैली नेगेटिव एनर्जी दूर होती है ,और पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है, वही यज्ञ के हवन कुंड से उठने वाले धुएं से क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार होता है और वातावरण शुद्ध होता है उन्होंने कहा कि पूजा अर्चना से जहां मन को शांति मिलती है वही मस्तिष्क पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है, इस महा पूजा को संपन्न बनाने में
जिला परिषद सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, जगदीश स्वर्णकार, अमर सोनी, प्रभु स्वर्णकार, आदित्य पाण्डे, किशोर स्वर्णकार, रितेश यादव,बबली स्वर्णकार, किशोर कुमार, राजेन्द्र रजक, बसंत जायसवाल, बिपिन कुमार, रबिंद्र नायक, ललित यादव सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।

Related posts

पेटरवार प्रखंड के 23 पंचायतों में बाल सभा का किया गया अयोजन

Nitesh Verma

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बाल विवाह के खिलाफ जगाई अलख
 
विभिन्न कार्यक्रमों में लोगों ने बाल विवाह न करेंगे और न होने देंगे की ली शपथ
 

Nitesh Verma

बिरसा मुंडा की 148वीं जयंती कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक

Nitesh Verma

Leave a Comment