झारखण्ड राँची

हिल टॉप पब्लिक स्कूल में कला और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

राँची (ख़बर आजतक) : शहर के बरियातू स्थित हिल टॉप पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को कला और विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीआईजी वायरलेस अश्वनी कुमार सिन्हा ने किया.

इस प्रदर्शनी में कक्षा पांच से 10 तक के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आधुनिक तकनीक से संबंधित प्रोजेक्ट बनाकर सबका मन मोह लिया. छात्रों ने इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र का विकास, स्मार्ट सिटी, चंद्रयान तीन और हाइड्रो लाइट ब्रिज सहित अन्य प्रोजेक्ट बनाया था. सभी छात्र छात्राओं ने इस कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर एसएस मेमोरियल कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ वंदना राय, अधिवक्ता पीके लाला, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी डॉ अनिल कुमार, स्कूल के निदेशक राजेश कुमार गुप्ता, स्कूल की प्राचार्य संगीता राज, उप प्राचार्य सुनीता श्रीवास्तव सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Related posts

कांग्रेस से राजयसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 200 करोड़ से ज्यादा नगद मिले

admin

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

admin

यशोदा देवी के समर्थन में अपार जनसमर्थन ने सुनिश्चित कर दिया झामुमो की हार: सुदेश महतो

admin

Leave a Comment