झारखण्ड राँची राजनीति

हेमंत सोरेन के घर कहां से आई BMW? धीरज साहू से ED का सवाल….

डिजिटल डेस्क

राँची (ख़बर आजतक): जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच के दौरान रिमांड पर लिए गए कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू से दूसरे दिन भी ईडी ने पूछताछ की। ईडी उनसे हेमंत सोरेन से संबंधों पर आधारित ज्यादा सवाल पूछ रही है।

गत 29 जनवरी को दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास से बरामद बीएमडब्ल्यू कार धीरज साहू का बताया गया था। ईडी (ED) यह जानने की कोशिश में है कि उक्त कार वहां कैसे आई। इस मामले में धीरज साहू का जवाब स्पष्ट नहीं हो पाया है।इधर, साहिबगंज के डीसी (DC) रामनिवास यादव से अवैध खनन मामले में ईडी (ED) की पूछताछ रविवार को भी हुई। उनके साहिबगंज स्थित कैंप कार्यालय से बरामद सवा सात लाख रुपये व 21 कारतूस मामले में ईडी (ED) को संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।

हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि12 फरवरी को रिमांड की अवधि होगी पूरी। उन्हें पीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) में उन्हें पेश किया जाएगा। संभवतः अब उनकी रिमांड नहीं बढ़ेगी। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

Related posts

माँ-बाप ही संसार है, माँ-बाप ही ब्रह्म-विष्णु, महेश है : आचार्य श्री छोटे सरकार

admin

डीएवी-6 में “अभिभावक-प्राचार्य-शिक्षक वर्कशॉप अंकुरम्” का आयोजन

admin

बोकारो में स्कूटी सवार युवक सड़क पर गिरा, शराब के नशे में था; ट्रैफिक पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

admin

Leave a Comment