झारखण्ड राँची

हेमन्त सोरेन से मिला पंजाबी हिन्दू बिरादरी का शिष्टमंडल, रावण दहण कार्यक्रम हेतू किया आमंत्रित

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शनिवार को काँके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में पंजाबी हिंदू बिरादरी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने आगामी 12 अक्टूबर को राँची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित “रावण दहण” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होने हेतू सादर आमंत्रित किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अवगत कराया कि पंजाबी हिंदू बिरादरी द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी “रावण दहण” कार्यक्रम धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को सपरिवार इस कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतू आग्रह किया। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में भव्य आतिशबाजी, स्थानीय लोक कलाकारों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकार, पायरो फायर बॉक्स मुंबई और कोलकाता की टीम, श्री राम जी की जीवंत मूर्ति, रावण वध की जीवंत झाँकी इत्यादि सहित मनमोहक संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की जाएगी, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पंजाबी हिन्दू बिरादरी के सदस्यों को अपनी ओर से शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर पंजाबी हिन्दू बिरादरी के अध्यक्ष सुधीर उग्गल, दशहरा कमिटी के अध्यक्ष कुणाल अजमानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

जेएसएलपीएस की दीदियों ने देखा “संगठन से समृद्धि” के शुभारंभ का सीधा प्रसारण

Nitesh Verma

बंद घर मे अचानक आग लगने से मची अफरातफरी, ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू

Nitesh Verma

धनबाद : लिंग परीक्षण या लिंग निर्धारण करना कानूनन अपराध है:सिविल सर्जन

Nitesh Verma

Leave a Comment