झरिया (ख़बर आजतक) : नगर की सामाजिक धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा द्वारा अक्षय तृतीया पर लोगों के बीच तरबूज और सत्तू का वितरण किया गया। शाखा के अध्यक्ष मीनू गोयल ने बताया गया कि प्रत्येक वर्ष अक्षय तृतीया के अवसर पर समिति की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण किया जाता है।
इसके अलावा समय-समय पर जरूरतमंद लोगों को राहत देने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं। समिति के पूनम अग्रवाल ने बताया कि समिति की ओर से जिले में जगह-जगह जाकर राहत कार्य किया जा रहा है। इस सरहनीय कार्य में
पूनम अग्रवाल, ममता शर्मा, सीमा सपरिया, रेणु अग्रवाल, सुमन संघ्य, वंदना खंडेवाल, रीता अग्रवाल, प्रभा केजीरवाल और सुमन द्वारा आने जाने वाले राहगीरों को शर्तब पिलाया।