झारखण्ड राँची

अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट के आयोजन को लेकर हुई बड़ी बैठक, जानिए डीजीपी ने क्या कहा

राँची (खख़बर आजतक) : अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट को आयोजित करने का अवसर झारखंड को मिला है. जनवरी 2025 में यह पुलिस ड्यूटी मीट होने वाली है. उसको लेकर पुलिस के बड़े अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक के अध्यक्षता पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने की.

प्रस्ताव के अनुसार जनवरी 2025 में रांची के खेल गांव में अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन होगा. इस बड़े आयोजन में देश के सभी राज्यों की पुलिस और इनसे जुड़े संगठन हिस्सा लेंगे. इस बैठक में पुलिस के अनुसंधान से लेकर अन्य विषयों पर प्रतियोगिता आयोजित होगी. पुलिस पोर्ट्रेट कंप्यूटर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन होगा. पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में यह बैठक जैप -1 के खुखरी गेस्ट हाउस में हुई.

इस बैठक में एडीजी आर मलिक, एडीजी प्रिया दुबे, एडीजी संजय आनंद लाठकर, आयोजन सचिव आईजी असीम विक्रांत मिंज, अखिलेश झा, राजकुमार लकड़ा,शैलेंद्र सिन्हा ,सुदर्शन मंडल, ए विजयलक्ष्मी. इस आयोजन समिति में सभी डीआईजी और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल हैं. ताजा जानकारी के अनुसार इस अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट में लगभग 1500 पुलिसकर्मी हिस्सा लेंगे.

Related posts

Vedanta ESL Steel Limited organises #RunForZeroHunger Walkathon in Bokaro

admin

भारत संपूर्ण मानव जाति का स्वतंत्रता का प्रतिपादक रहा है: डॉ प्रदीप वर्मा

admin

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना

admin

Leave a Comment