झारखण्ड राँची राजनीति

अजय राय के नेतृत्व में रामगढ़ सर्किल में संघ का प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्याओं को लेकर उप महाप्रबंधक से मिला, सौंपा ज्ञापन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में सोमवार को रामगढ़ सर्किल में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्याओं को लेकर उप महाप्रबंधक से मिला जिसमें मुख्य रुप से आउटसोर्सिंग प्रथा समाप्त कर वर्ष 2017 से पूर्व की व्यवस्था लाने पर सकारात्मक चर्चाएँ हुई है। इस दौरान नियमित बहाली में पूर्व से कार्यरत कर्मचारियों को रखने की बात पर भी सहमत हुए हैं क्योंकि ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड एक स्वतंत्र इकाई है और ऐसा पहले भी मानव दिवस कर्मियों को इसी निगम में नियमित करने का उदाहरण वर्ष 2016 एवं 2018 में मौजूद है।

वहीं सुभाष बेदिया सेक्सन1, राजकुमार पासवान सेक्सन3, सुखदेव कुमार चितरपुर जो पहले से कार्यरत थे हटा दिए गए थे इनको रखने पर सहमति बनी साथ ही परशुराम सिंह यादव,अजय कुमार राणा, जुगनू प्रसाद, कुमार गौतम राज, जयप्रकाश, भीम कुमार रवि,लीलू महतो को कुशल से अकुशल कर देने की शिकायत को भी उप महाप्रबंधक ने जल्द ही समाधान निकाल देने का आश्वासन दिया है। इस दौरान कार्य 30 दिन और भुगतान 26 दिन पर भी अध्यक्ष ने अपनी बातों को रखा है जबकि पर्व त्यौहार में यही कर्मचारी काम करते हैं। जहाँ रामगढ़ सर्किल में आईपीएसजी कंपनी कार्यरत है उसे भी हिदायत दिया गया कि सभी का इपीएफ, ईएसआईसी, पहचान पत्र निर्गत नियम अनुकूल हर हाल में कर दिया जाए नहीं तो संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा।

इस दौरान अजय राय के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग नारेबाजी कर रहे थे कि आउटसोर्सिंग प्रथा बंद करो, मजदूरों का शोषण बंद करो, माननीय हाईकोर्ट के आदेशानुसार 10 वर्षी वालों को नियमित करना होगा, अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी आदि बोलते हुए सीधा उप महाप्रबंधक संतोष कुमार के कार्यालय में प्रवेश कर गए।

इस दौरान केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि सभी मुद्दों पर उप महाप्रबंधक एवं उनकी टीम ने आशापूर्ण चर्चाएँ की है एवं सभी समस्याओं का हल निकालने का आश्वासन दिया है।

इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रुप से रामगढ़ सर्किल अध्यक्ष परशुराम सिंह यादव, सक्रिय सदस्य संजय कुमार पासवान, अजय कुमार राणा, किशन कुमार, कुमार गौतम, कुंदन, राजकुमार, विनोद महतो, जागेश्वर, सुजीत, जुगनू, अरुण, मुनीलाल, सुनील, मनोज, सुभाष, मेराज अंसारी, अशोक, रवि, भीम, लीलू कुमार चुन्नीलाल चौधरी, रमेश महतो, प्रसादी महतो, विजय महतो आदि मौजूद थे।

Related posts

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

admin

सरना झण्डा को बचाने के लिए करेंगे वृहद आंदोलन: फूलचन्द

admin

उपमहाप्रबंधक सुबोध कुमार ने पेटरवार में पंजाब नेशनल बैंक शाखा का किया उद्घाटन

admin

Leave a Comment