झारखण्ड राँची राजनीति

अनन्त ओझा ने किया जलमीनार और अटल स्मृति मंडपम का शिलान्यास

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची/साहेबगंज(खबर_आजतक): राजमहल विधायक अनन्त ओझा सोमवार को पुरानी साहेबगंज में जलमीनार और अटल स्मृति मंडपम का शिलान्यास किया। साहिबगंज सदर प्रखण्ड के पुरानी साहेबगंज स्थित धोबी टोला व कुम्हार टोला के बीच अटल स्मृति मंडपम का शिलान्यास किया जो ₹4 लाख की लागत से विधायक निधि योजना मद से निर्माण होगा। पुरानी साहिबगंज निचला टोला बहरवार स्थल में डीप बोरिंग सहित जलमीनार का शिलान्यास किया जिसका निर्माण ₹4 लाख की लागत से विधायक निधि मद से होगा।

विधायक अनन्त ओझा ने दोनों योजना का शिलान्यास स्थानीय लोगो के साथ मिलकर किया। ग्रामीण महिलाओं ने शिलान्यास के अवसर पर पूजा पाठ किया। राजमहल विधायक ने वरिष्ठ लोगो से योजना की शुरुआत कराई। लम्बे समय से जलमीनार की माँग की जा रही थी जिसे विधायक अनन्त ओझा ने पूरा किया। अब पेयजल हेतू लोगो कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

विधायक अनन्त ओझा ने कहा कि जो लोग प्रधानमंत्री आवास से वंचित हैं उनको भी जल्द योजना से जोड़ा जाएगा। शहरी पेयजलापूर्ति योजना का काम भी जल्द पूरा होगा। इस मामले को विधानसभा में उठाया था मुख्यमंत्री ने मुझे आश्वासन दिया हैं कि जल्द काम पूरा कर लिया जाएगा। बिजली का तार पोल जो पुरानी हो गयी हैं उसका भी बदलने का काम तेजी से चल रहा हैं। उन्होने ग्रामीणों से कहा कि किसी प्रकार की कोई भी समस्या आए सीधी मुझ से सम्पर्क कर सकते हैं।

विधायक अनन्त ओझा ने लोगो की समस्याओं को सुना समाधान के दिशा में सार्थक पहल का भरोसा दिया।

इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रामानन्द साह, गौतम यादव, विनोद चौधरी, रंजीत रजक, कौशल किशोर ओझा, गौतम पंडित, गोपाल यादव उपस्थित थे।

Related posts

आदिवासी हिन्दू हैं, उन्हें सरना कोड की आवश्यकता नहीं: फूलचंद तिर्की

admin

जीएसटी सुधार से हर वर्ग को राहत, खपत व अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार : दीपक प्रकाश

admin

अहमदाबाद में मोदी समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए रघुवर दास, बोले – नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व देकर महिला को राष्ट्रपति बनाकर महिला सशक्तिकरण और समाज समरसता का संदेश दुनिया को दिया

admin

Leave a Comment