झारखण्ड पेटरवार राजनीति

अब नाई समाज वोट बैंक बन कर नहीं रहेगा,अपनी हक और अधिकार के लिए अब लगातार संघर्ष करेगा: धनेश कुमार शर्मा

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार : पेटरवार नाई समाज के अध्यक्ष धनेश कुमार शर्मा उर्फ बबलू ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सन् 2000 में अलग झारखंड राज्य का निर्माण किया गया। झारखंड अलग होने के बाद भी नाई समाज पूरे झारखंड में उपेक्षित रहा है। कोई भी राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दल के द्वारा नाई समाज को सम्मान देने का कार्य नहीं किया गया और ना ही किसी भी पार्टी के द्वारा नाई समाज के उत्थान के लिए अपनी घोषणा पत्र में जगह दी गई है।

उपेक्षा के कारण नाई समाज शिक्षा, राजनीतिक सहित सभी क्षेत्रो में काफी पीछे है। विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय, पंचायत स्तरीय एवं कार्यकारिणी में नाई समाज के किसी भी व्यक्ति को जगह नहीं दिया जाता। जबकि नाई समाज लोकसभा , विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी निर्णायक भूमिका अदा करती है । लोगों का जन्म से मृत्यु तक सेवा भाव अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा की नाई समाज आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान उस पार्टी व नेता को अपना समर्थन देगी जो नाई समाज के उत्थान एवं अपनी पार्टी में नाई समाज का प्रतिनिधित्व देने की बात करेगा। अब बिल्कुल भी नाई समाज वोट बैंक बन कर नहीं रहेगा। अपनी हक और अधिकार के लिए अब लगातार संघर्ष करेगा।

Related posts

झारखंड विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा

admin

सरयू के बयान पर JDU का गुस्सा फूटा, कहा जदयू के बारे में अनर्गल बयान देना बंद करें

admin

राँची जिला अंडर 19 ओपन एंड गर्ल्स एंड ओपन शतरंज प्रतियोगिता

admin

Leave a Comment