गोमिया झारखण्ड बोकारो

अवैध बंद पड़े कोयला खदानों पर प्रशासन की कार्रवाई, धंधेबाजों में हड़कंप

प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : बेरमो अनुमंडल के महुआटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत धवैया गांव में बंद पड़े अवैध कोयला खदानों पर एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर चला। कार्रवाई से अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है।
थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि धवैया स्थित बंद खदानों के मुहानों को लगातार बुलडोजर से बंद कराया जा रहा है। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी हाल में अवैध कोयला कारोबार नहीं होने दिया जाएगा।

थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध कारोबार करने वाले लोग तुरंत अपना धंधा बंद कर दें, अन्यथा पुलिस उन पर नकेल कसते हुए सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने साफ किया कि प्रशासन की ओर से ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि अवैध खनन और उससे जुड़े सभी धंधों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

Related posts

बोकारो : रोटरी क्विज का सफल मंचन, 50 सदस्यों ने लिया हिस्सा

admin

बीआईटी के खेल महोत्सव के दूसरे दिन टीम यूरेका व टीम रोप वॉरियर्स के बीच रोमांचक मुकाबला, टीम रोप वॉरियर्स ने जीता खिताब

admin

संथाल टाइगर के टीम ने बिरसा क्लब के टीम को दो गोल से वहीं एनएफसी नेलो के टीम ने संत जॉन की टीम को एक गोल से किया पराजित

admin

Leave a Comment