झारखण्ड राँची राजनीति

अहमदाबाद में मोदी समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए रघुवर दास, बोले – नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व देकर महिला को राष्ट्रपति बनाकर महिला सशक्तिकरण और समाज समरसता का संदेश दुनिया को दिया

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): अहमदाबाद में रविवार को समस्त मोदी समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुआ। इसमें गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रुप उपस्थित थे। इस अवसर पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने कहा कि ओबीसी समाज का राष्ट्र के विकास में विशेष योगदान रहा है। भामाशाह से लेकर आज तक कई महापुरुषों ने निःस्वार्थ भाव से राष्ट्र सेवा की है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समाज को प्रतिनिधित्व देकर महिला को राष्ट्रपति बनाकर महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता का संदेश दुनिया को दिया। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमारा जन्म भारत में हुआ और हमें मोदी जी जैसे सशक्त नेतृत्व में समाज और राजनीति के क्षेत्र में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। आज उनके कारण पूरे देश दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। भारत और भारतीयों का मान-सम्मान बढ़ा है। गुजरात की धारा ने कई महापुरुषों को जन्म दिया है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पहचान विश्व में शांतिदूत की है। लौह पुरुष सरदार पटेल दृढ़ संकल्प शक्ति के प्रतीक हैं। 21वीं सदी के लौह पुरुष और युग पुरुष नरेंद्र मोदी ने दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ मानवता का संदेश दिया है।

Related posts

Jharkhand Election 2024 : बीजेपी एक ऐसा गिरोह है जिसका आदिवासी और गरीबों से कोई मतलब नहीं है : हेमंत सोरेन

admin

दीपावली से पहले जुए के अड्डों पर छापेमारी, झामुमो नेता समेत 42 जुआरी गिरफ्तार

admin

मौलाना आज़ाद कॉलेज के वरिष्ठजनों से मिले आदित्य, आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा

admin

Leave a Comment