झारखण्ड राँची

आईएचएम राँची द्वारा आयोजित अखिल भारतीय क्विज़ प्रतियोगिता में डीपीएस राँची एवं टेंडर हार्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय, तुपुदाना के शीर्ष चार टीम जोनल राउंड हेतू चयनित

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आईएचएम राँची द्वारा नेशनल कॉउन्सिल फॉर होटल मैनेजमेंट नोएडा एवं पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत पूर्वी जोन के लिए झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा एवं बिहार राज्य के विभिन्न उच्च माध्यमिक स्कूलों के 12वीं एवं 11वीं के छात्रों हेतू “भारत पर्यटन, आतिथ्य, विरासत और संस्कृति” विषय पर अखिल भारतीय विद्यालय स्तरीय प्रश्नोतरी (क्विज़) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 498 टीमों के 996 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस दौरान आयोजित क्विज़ प्रतियोगिता में झारखण्ड राज्य से ओडीएम सफायर इंटरनेशनल ग्लोबल स्कूल राँची, डीपीएस राँची, टेंडर हार्ट सीनियर सेकेंडरी, तुपुदाना राँची, कैराली पब्लिक स्कूल राँची, लाला लाजपत राय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल राँची, मांडर इंटरमीडिएट कॉलेज राँची, विकास विद्यालय राँची, बाघवार अकादमी चान्हो, राँची के छात्रों ने भाग लिया था जिसमें डीपीएस राँची के ऋद्धि शाह एवं अनुष्का पांडा तथा टेंडर हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तुपुदाना राँची के इप्शिता राठौड़ एवं श्रेयांश शौर्य, कृष्ण कुमार एवं प्रतीक कुमार तथा कृतिका सिन्हा एवं साक्षी कुमारी का टॉप चार प्रतिभागियों के रुप में जोनल राउंड के लिए चयन किया गया है।

इस जोनल राउंड प्रतियोगिता का आयोजन आईएचएम कोलकाता में 15 जनवरी को अपराह्न 03:00 बजे से की जाएगी तथा जोनल राउंड के विजेता छात्रों के लिए फाइनल राउंड, नेशनल कॉउन्सिल फॉर होटल मैनेजमेंट, नॉएडा, दिल्ली में आयोजित की जाएगी। अखिल भारतीय विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम विजेता को रु. 1,00,000/- और एक स्वर्ण पट्टिका, द्वितीय विजेता को रु. 50,000/ और एक कांस्य पट्टिका तथा तृतीय विजेता को रु. 20,000/- तथा ज़ोन द्वारा शॉर्टलिस्ट तथा परिषद को अग्रेषित किए गए अन्य विजेता रु 10,000/- प्रदान की जाएगी।

वहीं संस्थान के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार ने कहा कि ये बहुत गर्व बात है कि टॉप चार टीम झारखण्ड राज्य के राँची जिला से है, जो यह दर्शाता है कि राँची की स्कूली शिक्षा का स्टार पड़ोसी राज्यों से काफी बेहतर है तथा सभी जोनल राउंड हेतू चयनित छात्रों एवं डीपीस राँची तथा टेंडर हार्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय, तुपुदाना राँची के प्राचार्य एवं शिक्षकों की कड़ी मेहनत की सराहना करते बधाई एवं अग्रिम शुभकामनाएँ दी।

Related posts

प्रधानमंत्री से मिले बाबूलाल, वर्तमान हालातों पर चर्चा

admin

धनबाद उपायुक्त ने मिश्रित भवन में बैंक ऑफ़ इंडिया की एक्सटेंशन ब्रांच का उद्घाटन किया

admin

चास रोटरी क्लब ने सहयोग विलेज बाल गॄह के बच्चों को भोजन कराया

admin

Leave a Comment