झारखण्ड राँची

आईएमए में ओन्को स्त्री रोग का आयोजन, प्रतिष्ठित स्त्री चिकित्सकों ने लिया हिस्सा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आईएमए हॉल में ओन्को स्त्री रोग सीएमई करवाया गया जिसमें शहर के सभी प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञ ने भाग लिया। इस सीएमई में डॉ. प्रभात रैना डॉ. अनामिका, डॉ. पल्लवी पांडेय ने अपना बातें रखी। आरजेएस पांडेय हॉस्पिटल में मई की जाने वाली ऑपरेशन का अभ्यास कराया गया। इस कार्यक्रम में शहर के सभी जाने माने स्त्री रोग विशेषज्ञ ने हिस्सा लिया।

इस दौरान मुक्ता डॉ. उषा नाथ, डॉ. उषा रानी, ​​डॉ. सुषमा प्रिया, डॉ. सुनीता झा, डॉ. करुणा झा, डॉ. पुष्पा पांडेय, डॉ. टी. श्रीवास्तव मौजूद, आरजेएस पांडेय कैंसर हॉस्पिटल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ एस. पांडेय ने हॉस्पिटल के भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया गया जिसमें नई रेडिएशन मशीन का इंस्टालेशन ब्लड बैंक की स्थापना शामिल है।

इस दौरान ईशान राज साहू , प्रदीप्तो रॉय, आदयानंद पांडेय, जय, राकेश, रमा एवं अन्य शामिल थे।

इस कार्यक्रम में करीब 75 डॉक्टरों ने हिस्सा लिया।

Related posts

राज्यपाल से मिले पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर

admin

हेमन्त सोरेन से मिला पंजाबी हिन्दू बिरादरी का शिष्टमंडल, रावण दहण कार्यक्रम हेतू किया आमंत्रित

admin

बोकारो : डीएवी 6 में बच्चों ने योगासन कर मोहा मन ।

admin

Leave a Comment