झारखण्ड बोकारो शिक्षा

आईएसटीई फैकल्टी कन्वेंशन में शिक्षाविदों का संगम, 33 शोध प्रस्तुति संग हुआ समापन

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज़ टेक्निकल कैंपस (G.G.S.E.S.T.C.), कांद्रा, चास, बोकारो में दो दिवसीय इंडियन सोसाइटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन (ISTE) फैकल्टी कन्वेंशन 2025 का सफल समापन हुआ।

कार्यक्रम के अंतिम दिन 33 शोध-पत्रों की पीपीटी प्रस्तुति हुई, जिसके पश्चात प्रमाणपत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर एनआईटी जमशेदपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ. संजय मुखाय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही आईएसटीई बिहार-झारखंड सेक्शन के चेयरमैन एवं एमआईटी मुजफ्फरपुर के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) मिथिलेश कुमार झा भी मंचासीन थे।

सम्मेलन की सफलता पर आईएसटीई नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. प्रताप सिंह देसाई, नेशनल एग्जीक्यूटिव काउंसिल सदस्य डॉ. अनिल कुमार (एनटीटीआर कोलकाता) एवं एआईसीटीई नई दिल्ली के उपनिदेशक व पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ. निखिल कांत ने अपने बधाई संदेश भेजे।

संस्थान के निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरूहार ने बताया कि शोध-पत्र प्रस्तुति में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पाँच नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कृत प्राध्यापकों में प्रो. रोहित वर्मा, प्रो. गौतम कुमार, प्रो. सलीम अहमद, डॉ. आकाश आर्य, प्रो. शहनाज़ फ़रहीन, डॉ. मनोजित डे और प्रो. प्रमोद कुमार शामिल हैं। बताते चलें कि उद्घाटन दिवस पर बिहार-झारखंड के 21 उत्कृष्ट प्राध्यापकों को “बेस्ट फैकल्टी अवार्ड” से सम्मानित किया गया था। सम्मेलन की शानदार सफलता पर जूट रांची के कुलपति प्रो. (डॉ.) डी.के. सिंह, जीजीईएस बोकारो के अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव सुरेंद्र पाल सिंह, प्रबंधन समिति एवं आईएसटीई के सभी सदस्यों ने खुशी जताई।

Related posts

बीएसएल ब्लास्ट फर्नेस में हॉट मेटल उत्पादन का नया रिकॉर्ड, 5764 टन का ऐतिहासिक आंकड़ा

admin

रांची में आदित्य विक्रम जायसवाल ने किया महिलाओं से संवाद, सशक्तिकरण का दिया संदेश

admin

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की पवित्रता के लिए छुटभैये नेताओं पर लगे प्रतिबंध : विजय शंकर

admin

Leave a Comment