गोमिया झारखण्ड बोकारो

आगामी 25 मई को शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का मजदूरों से आव्हान

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

मीडिया से मुख़ातिब होते इफ्तिखार महमूद

गोमिया (ख़बर आजतक) : तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया के शहीद पार्क में मजदूर दिवस समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम डेगलाल महतो (मजदूर) ने झंडोत्तोलन किया, इसके बाद शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर शहीद एवं दिवंगत मजदूर नेताओं एवं मजदूरों को श्रद्धांजलि दी गई। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता ठेकेदार मजदूर यूनियन (एटक) के महासचिव एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने मजदूर आंदोलन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए आगामी 25 मई को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का मजदूरों से आवाहन किया। श्री महमूद ने संसद को करोड़पतियों से मुक्त करने का मजदूरों से अपील किया। समारोह का संचालन यूनियन के उप महासचिव समीर कुमार हलदार ने किया। इस अवसर पर यूनियन उपाध्यक्ष गेंदो केवट, सचिन मुकुंद साव ,कोषाध्यक्ष जागेश्वर राम, कार्यकारिणी सदस्य झल्लू हांस्दा, बिरालाल मांझी, चांद मुनि, देवानंद प्रजापति, सलीम अंसारी, के अलावा विराजी मूनी, मनोज तुरी, दुर्गा नाग, सुरेश प्रजापति,वली वारसी, महमूद अंसारी इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

सावधान! आप निगरानी में हैं, अकेले में भी बच्चों की अश्लील फिल्में देखना ‘निजता’ के दायरे में नहीं।

admin

अंबा प्रसाद में विधानसभा में ठेका प्रथा में चल रही व्यावसायिक शिक्षा को खत्म कर नियमित करने का रखा मामला

admin

एमआर अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न अभियान के दौरान सभी बच्चों को टीका लगवाने की उपायुक्त ने की अपील

admin

Leave a Comment