झारखण्ड राँची राजनीति

आजसू मिलन समारोह में कई महिलाओं ने थामा पार्टी का दामन

नितीश मिश्रा

रांची (ख़बर आजतक): आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में विभिन्न वार्डों की कई महिलाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। महिलाओं ने मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर एवं केंद्रीय सचिव विजेता वर्मा के समक्ष आजसू का दामन थामा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिन्हा ने की, जबकि महानगर उपाध्यक्ष राकेश सिंह, राकेश रौशन, अनिल गुप्ता सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।

डॉ. देवशरण भगत ने कार्यकर्ताओं से नगर निगम चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि आजसू नगर निकाय चुनाव में मातृशक्ति को सशक्त भागीदारी देगी और प्रत्येक वार्ड में महिला इकाई गठित होगी। प्रवीण प्रभाकर ने महिलाओं की जागरूकता को राज्य विकास की कुंजी बताया। विजेता वर्मा ने कहा कि आजसू में नारीशक्ति को पूरा सम्मान मिलता है। इस अवसर पर रीता देवी, लक्ष्मी देवी, नेहा देवी सहित कई महिलाएं पार्टी में शामिल हुईं।

Related posts

काँके क्षेत्र में सड़कों पर होने वाली विविध दुर्घटनाओं की सूचना मिलने पर चैंबर ने उपायुक्त व जिला सड़क सुरक्षा समिति के प्रबंधक को पत्राचार कर कार्रवाई का किया आग्रह

admin

श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति से निकाली गई भव्य शोभायात्रा

admin

झारखंड पार्टी का दो दिवसीय महाधिवेशन संपन्न, बोले एनोस – झारखंड पार्टी के कार्यकर्ता पुराने जोश और नए तेवर के साथ क्षेत्र में जाएँ

admin

Leave a Comment