अपराध कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

आज दूसरे दिन भी गोमिया मे इस इलाके मे नक्सालियों नें चिपकाया पोस्टर

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): भाकपा माओवादियों ने गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के कई गांव में पोस्टर बाजी कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। पिछले एक दशक से बेरमो अनुमंडल के उक्त थाना क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि कम हुई थी और पुलिसिया कार्रवाई जोरों पर होने के कारण ग्रामीण दहशत मुक्त होकर जीवन यापन कर रहे थे, लेकिन बीती 19 सितंबर की रात को थाना क्षेत्र के चुटे, सवई, छोटकी सीधाबारा और कुर्कनालो में भाकपा माओवादी द्वारा जगह-जगह पोस्टर चिपकाने की सूचना है। इसी प्रकार आईईएल थाना क्षेत्र में भी पोस्टर मिला है। इस संबंध में बेरमो एसडीपीओ बशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि पोस्टर गिराने की सूचना मिली है जांच कराई जा रही है।
बता दें कि एक दिन पहले लालपनिया थाना क्षेत्र के महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ललपनिया मुख्य बाजार में करीब 8 पोस्टर चिपका कर सनसनी फैला दी थी। इसके बाद दूसरे दिन चतराचट्टी थाना क्षेत्र में पोस्टर बाजी कर यह जता दिया है कि एक बार फिर भाकपा माओवादी अपने संगठन को विस्तार करने में जुट गई है।
गौरतलब हो कि 21 सितंबर को भाकपा माओवादी संगठन का स्थापना दिवस है। इसी निमित्त जगह-जगह पोस्टबाजी कर स्थापना दिवस को सफल बनाने में लगी है। एक दिन पहले ही पोस्टबाजी कर माओवादियों ने जता दिया था, लेकिन पुलिस विभाग सोती रही, और पुनः दूसरे दिन पोस्टर बाजी कर पुलिस को चुनौती दी है। बहरहाल पुलिस चिपकाए गए पोस्ट को उखाड़ने में लगी है। वहीं क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पुराने दिनों की याद ताजा करा दी।

Related posts

72वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप में झारखंड की बेटियों का शानदार प्रदर्शन

admin

गोमिया : प्रदीप कुमार महतो ने संदीप अनुराग टोपनो से लिया गोमिया सीओ का प्रभार

admin

डीपीएस में “बोनहेयर – उत्सव की ओर” वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

admin

Leave a Comment