झारखण्ड बोकारो

आत्मरक्षा के लिए कराटे-प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण : डॉ. गंगवार

डीपीएस बोकारो के 23 विद्यार्थी बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट में उत्तीर्ण, 21 को मिली येलो बेल्ट

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीपीएस बोकारो के 23 विद्यार्थियों ने कराटे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट पास करते हुए अपनी-अपनी श्रेणी में बेल्ट हासिल की है। 21 विद्यार्थियों ने येलो बेल्ट प्राप्त की, जबकि एक ने ग्रीन और एक ने ऑरेंज बेल्ट पाई है। मंगलवार को विद्यालय में आयोजित एक स्पेशल एसेंबली के दौरान सभी प्रशिक्षित विद्यार्थियों को बेल्ट ग्रेडिंग सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। विदित हो कि खेल कराटे एसोसिएशन आफ झारखंड के सहयोग से डीपीएस बोकारो में आयोजित ढ़ाई महीने के गहन प्रशिक्षण के बाद विद्यार्थियों ने यह ग्रेडिंग पाई है। विद्यालय के प्राचार्य एवं एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. ए एस गंगवार ने प्रशिक्षक सह एसोसिएशन के महासचिव खेदू गोराईं की मौजूदगी में प्रमाण-पत्र वितरित किए।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गंगवार ने अपने संबोधन में कराटे-प्रशिक्षण को आत्मरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह शारीरिक व मानसिक फिटनेस के साथ-साथ अनुशासन भी सिखाता है। उन्होंने अधिकाधिक विद्यार्थियों से इस प्रशिक्षण का लाभ उठाने का आह्वान किया। बता दें कि वर्तमान में 100 से अधिक विद्यार्थी रोजाना स्कूल में कराटे की ट्रेनिंग ले रहे हैं। लगभग तीन महीने पहले प्रशिक्षण की शुरुआत हुई थी।

प्रशिक्षक श्री गोराईं ने बताया कि बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट उत्तीर्ण करनेवाले विद्यार्थियों में से हरेक वर्ग से सर्वश्रेष्ठ चुने जाएंगे। यहां के अलावा रांची, जमशेदपुर व अन्य जिलों से भी खिलाड़ियों का चयन कर कराटे के लिए झारखंड की टीम गठित की जाएगी। टीम आगामी 16-18 अगस्त को चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।

कराटे की काता-कुमिते विधा के प्रशिक्षण के पश्चात येलो बेल्ट पाने वाले छात्र-छात्राओं में आद्या प्रभा, परिना पांडा, अर्णव झा, अयांश शर्मा, आराध्या सुमन, शिवानी कुमारी, निष्ठा पांडेय, अंजलि सिन्हा, ऋद्धवि, अंशिका गुप्ता, अन्विका सुमन, परिधि झा, अपूर्व सिंह, कृतिकेष कुमार मिश्रा, अहिम्सा किरण, आयुषी श्री, अंशुला श्री, जयेश कृष्णा, सान्वी सलूजा, दिविशा वत्स एवं नाम्या पांडेय के नाम शामिल हैं। प्रतीक राज ने ऑरेंज और सायती साक्षी ने ग्रीन बेल्ट प्राप्त की है।

Related posts

हेमंत सोरेन ने ईडी के समन के खिलाफ ली उच्च न्यायालय की शरण, अधिवक्ता पीयूष चित्रेश लड़ेंगे मुख्यमंत्री का केश

admin

आरक्षण रोस्टर में तुरंत सुधार करें नहीं तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे : विजय शंकर

admin

DPS Bokaro emerges triumphant in Regional Mathematical Olympiad : Five students qualify for INMO

admin

Leave a Comment