झारखण्ड राँची राजनीति

“आदित्य विक्रम आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ बैठक का आयोजन

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड प्रदेश प्रोफेशनल काँग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि आदित्य विक्रम जायसवाल ने रविवार को चुटिया, सिरमटोली में आदित्य विक्रम आपके द्वार के तहत नुक्कड़ बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता राँची महानगर काँग्रेस उपाध्यक्ष नंद किशोर साहू ने किया। इस बैठक मी मुख्य रुप से स्थानीय जनमुद्दों को लेकर विचार विमर्श हुआ। इसके साथ ही लोगों की जनसमस्याएँ सुनी गईं और समाधान हेतू प्रयास भी किया गया।

इस बैठक में आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि बरसात के मौसम में नालियों कि साफ़ सफ़ाई नियमित नाही होने से जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई हैं। नालों के गंदे पानी सड़क पर बहता हैं जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में नगर निगम का कचरा गली नहीं आता है जिसके कारण कचरा का अंबार लगा रहता हैं, ड्रिनेज़ की स्थिति बहुत गंभीर है। 200 लोगों का घरों में सप्लाई पानी का अभाव है, सिंटैक्स और मोटर लगाने की ज़रूरत है ताकि लोगों को पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि अखरा के पास पेड़ विजली तार से सट रहा है कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बिजली विभाग से दुरुस्त करें ताकि लोग सुरक्षित रह सके।

आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि बहुत दुख लगता है कि 24 साल का हमारा झारखण्ड में राज्य के राजधानी के लोग अपनी मूलभूत सुविधा के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। राज्य सरकार और नगर निगम राँची की उदासीनता का ख़ामियाज़ा है कि राजधानी वासी मूलसुविधा के लिए अभी तक तरसना पड़ रहा है सरकार त्वरित संज्ञान में लेकर आवश्यक करवाई करें ताकि सुविधा मुहैया हों सके।

इस बैठक में कृष्णा सहाय, संजीव महतो, डॉ रीमा खलखो, चुटिया मण्डल अध्यक्ष अजय मण्डल, संगीता तिरकी, गोविंद, अविनाश कुमार, मुकेश कुमार, जॉन अमित तिर्क़ी, रमेश करमाली, रविकान्त महतो उपस्थित थे।

Related posts

EASTERN RAILWAY’S ONE STATION ONE PRODUCT STALLS – CREATING GLOBAL MARKET FOR LOCAL PRODUCT : A NEW LEASE OF LIFE FOR LOCAL ARTISANS & SMALL Entrepreneur

admin

महिला सशक्तिकरण हेतू महिला सम्मान पत्र घोषणा स्वागतयोग्य : ज्योति कुमारी

admin

जूनियर विश्व कबड्डी विजेता सागर का बोकारो आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

admin

Leave a Comment