झारखण्ड राँची राजनीति

“आदित्य विक्रम जयसवाल आपके द्वार” कार्यक्रम में आदित्य विक्रम ने किया गोसाई टोली का भ्रमण, जनसमस्याओं से हुए अवगत

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): “आदित्य विक्रम जयसवाल आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत रविवार को झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल, प्रोफेशनल्स कांग्रेस की मीनाक्षी सिंह, महानगर अध्यक्ष कृष्णा सहाय, ग्रामीण अध्यक्ष संजीव महतो, प्रदेश कोऑर्डिनेटर अनिल सिंह ने मुंडा बस्ती, गोसाई टोली में मूलभूत समस्याओं को लेकर भ्रमण किया और स्थानीय लोगों से मिले।

यहाँ उपस्थित महिलाओं और युवाओं ने बताया कि यहाँ नाली, बिजली, बिजली के खंभे, पानी, सड़क की समस्या व्याप्त है, पानी की टंकी, मोटर, डस्टबिन, नाली की सफाई न होने से आए दिन फैल रही बीमारियों की समस्या, स्ट्रीट लाइट आदि समस्या है।

इस दौरान उपस्थित महिलाओं और युवाओं ने यह भी बताया कि सरना के अखाड़ा स्थल में कुछ सामानों की आवश्यकता है, अखड़ा भवन का गेट निर्माण करवाना है जिससे पूजा सुचारु रुप से चलती रहे। सरना स्थल की पूजा के लिए कुछ सामानों की उन्होंने आवश्यकता बताई।

झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने लोगों की सभी समस्याओं को ग़ौर से सुना और कहा कि ढोल, मांदर, नगाड़ा, साउंड यह सब मैं अपनी तरफ से भेज दूँगा। हमारी सरकार संवेदनशील है और उनके कार्यों को आप तक पहुँचाने का प्रयास भी करुँगा साथ ही साथ राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग सर्टिफिकेट आदि जितनी भी ऑनलाइन सर्टिफिकेट की जरुरत एक इंसान को होती है सारी चीजों का कैंप आने वाले महीने से लगना चालू होगा जिससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इस मौके पर मीनाक्षी सिंह ने महिलाओं को आश्वस्त भी किया कि “रोजगार आपके द्वार” के तहत महिला सशक्तिकरण के तहत ब्यूटीशियन कोर्स वगैरह भी कराएँगे और यह सारी समस्याओं का जल्द से जल्द हमारी टीम निवारण करने का प्रयास करेगी।

इस मौक़े पर प्रोफेशनल्स कांग्रेस की मीनाक्षी सिंह , महानगर अध्यक्ष कृष्णा सहाय, ग्रामीण अध्यक्ष संजीव महतो, प्रदेश कोऑर्डिनेटर अनिल सिंह, कार्यक्रम में मोहन तिर्की ,बलदेव तिर्की ,सुनील सांगा, लखन मुंडा ,सुशीला देवी ,सुधा मुंडा ,निशू तिर्की, पूनम तिर्की, शिवानी तिर्की सहित अन्य मौजूद थे।

Related posts

एक्सआईएसएस के नए फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में नामांकन चालू, 5 अगस्त तक भरें फॉर्म

admin

इस बार प्रदेश में एनडीए सरकार बननी तय, गठबंधन चंद दिनों की मेहमान: विरेन्द्र प्रधान

admin

केन्द्रीय सरना समिति ने करम पूजा महोत्सव को धूमधाम व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की

admin

Leave a Comment