60 ‐ 40 के नाम पर युवाओं को ठगने का काम कर रही है राज्य सरकार: सुशील उराँव
नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): आदिवासी छात्र संघ का 23वाँ स्थापना दिवस शनिवार को केंद्रीय कार्यालय करमटोली में केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उराँव के द्वारा केक काटकर मनाया गया। इस मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उराँव ने विभिन्न जगह से आए हुए छात्र छात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी छात्र संघ 23 वर्षो में विभिन्न उपलब्धि को हासिल किया है। लगातार छात्रों की समस्याओ को लेकर आवाज़ उठता रहा है जिसमें सरना कोड की मुद्दे को जन जन तक पहुँचाया, वहीं झारखंड में 2004 में आंदोलन कर परिसिमन को रोका गया,1932 छात्र संघ का मुख्य मुद्दा रहा है साथ ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज झारखंड सरकार जिस मुद्दे को लेकर सरकार में आया था उसमे कही नज़र नहीं आता, आज सरकार 60 – 40 लाकर झारखंड के युवाओ को ठगने का काम किया है। आज भी झारखंड में रघुवर दास के द्वारा बनाया गया नीति के आधार पर नियुक्तियाँ हो रही है।
केंदीय संयोजक सह कोषाध्यक्ष डॉ जलेश्वर भगत ने कहा कि UCC आदिवासियों के हित में फिलहाल नहीं है। जब तक आदिवासी समाज और अन्य जात्ति के बीच सामाजिक आर्थिक समानता नहीं आ जाता तब तक UCC लागू करना अनुचित होगा।
केंद्रीय सचिव डॉ प्रदीप मुंडा ने सभी छात्र छात्राओं को अपना हक़ और संविधानिक अधिकारों के बारे में बताया और आगे भी छात्र संघ आदिवासी हित और छात्रहित के लिए नए जोश के साथ बढ़ चढ़कर आंदोलन करेगा।
इस दौरान केंद्रीय महासचिव प्रदीप मुंडा, राँची जिलाध्यक्ष राजू उराँव, केंद्रीय मीडिया प्रभारी सुमित उराँव, रातू प्रखंडध्यक्ष रमेश मुंडा, सक्रिय सदस्य देवदर्शन उराँव, सहाबीर उराँव, सोनू मुंडा, धर्मबीर उराँव, ऋतिक उराँव, अनिल उराँव, बिरसा उराँव, आनन्द उराँव, महादेव उराँव, राजेश उराँव, अमित तिग्गा, अनुज तिर्की, विनोद उराँव, राजेश उराँव, ललित टोप्पो आदि उपस्थित थे।