नितीश मिश्रा
राँची /घाटशिला (ख़बर आजतक) : आजसू पार्टी ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के आसना पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाकर एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में समर्थन जुटाया। अभियान का नेतृत्व पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस एवं केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने किया। लोहामालिया गाँव में सभा को संबोधित करते हुए सहिस ने कहा कि हेमंत सरकार आदिवासी-मूलवासी जनता पर लाठियाँ बरसा रही है, न्याय की माँग करने वालों पर दमन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झामुमो-कांग्रेस झारखंडी हितों की विरोधी है और जनता इसे अब भलीभांति समझ चुकी है। सहिस ने कहा कि झारखंड का निर्माण भाजपा–आजसू ने मिलकर किया था, और अब राज्य के विकास व सम्मान के लिए एनडीए को फिर से सत्ता में लाना आवश्यक है।
