झारखण्ड राँची राजनीति

आप का एक दिवसीय महाधरना 31 मई को

एनडीए और यूपीए की सरकार झारखंड का लूटने का काम कर रही : डीएन सिंह

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आप झारखंड प्रदेश का प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को लेकर बुधवार को राजभवन के समक्ष प्रदेश संयोजक डी एन सिंह के अध्यक्षता में महाधरना दिया जाएगा। इस महाधरना के लिए सदर अनुमंडल से अनुमति मिल गया हैं, धरना में पूरे राज्य से कार्यकर्त्ता आने की उम्मीद हैं। इस धरना से पूर्व सभी कार्यकर्ता बापू वाटिका मोराबादी में एकत्रित होकर बापू की प्रतिमा में माल्यार्पण के बाद पदयात्रा करते हुए रेडियम रोड होते हूए धरना स्थल राजभवन पंहुंचेंगे।

इस दौरान प्रदेश संयोजक डीएन सिंह ने कहा कि एनडीए ओर यूपीए की सरकार झारखंड के जनता को लूटने का काम किया हैं। अब आम आदमी पार्टी एक मजबूती विपक्ष के रुप में जनता के मुद्दों को लेकर मुखरता से सरकार सवाल करेंगी।

Related posts

राज्य के 14 फीसदी मुसलमान सियासी हासिए पर, सिर्फ वोट बैंक समझती है जेएमएम काँग्रेस: अब्दुल मोबिन रिजवी

admin

एनएसजी की टीम ने किया नक्सल विरोधी जंगल अभ्यास

admin

पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने 100 KVA के ट्रांसफॉर्मर का किया उद्घाटन…ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

admin

Leave a Comment