नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शराब घोटाला मामले में रविवार को सीबीआई के सामने पेश होने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक डी. एन. सिंह ने भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से डरे हुए हैं। यही कारण है कि आप के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है। आज अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उनका कहना है कि यह हजारों करोड़ का घोटाला है लेकिन अब तक वे यह साबित नहीं कर पाए हैं कि एक रुपये का भी घोटाला हुआ है। केंद्र सरकार पूरी तरह से तानाशाह हो गई हैं पूरा देश अरविंद केजरीवाल के साथ है। आगामी लोकसभा चुनाव में इसका जवाब 130 करोड़ जनता देगी।