झारखण्ड बोकारो

आरएनबी हॉस्पिटल एन्ड पाल आई रिसर्च सेंटर का 6वां वर्षगांठ मनाया गया

अस्पताल जनसेवा की भावना से संचालित किया जाता है : ढुल्लु महतो

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील सिटी के को ऑपरेटिव कॉलोनी में स्थित आर एन बी अस्पताल एन्ड पाल आई रिसर्च सेंटर का 6वां वर्षगांठ धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. मौके पर सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि यह अस्पताल जनसेवा की भावना से संचालित किया जाता है.बहुत ऐसे मरीज जो आर्थिक रूप से कमजोड़ है उन्हें भी यहां मानवीय आधार पर इलाज किया जाता है.


अवसर पर डॉ मुक्तेश्वर रजक ने कहा कि आज बोकारो की जनता के प्रेम और आशीर्वाद से हमारा अस्पताल नित्य प्रगति पथ पर अग्रसर है वर्तमान समय में इस अस्पताल में मरीजों के लिए बेहतरीन ओपीडी सेवाओं के लिए अनुभवी चिकित्सकों की टीम कार्य कर रही है वही अस्पताल में जनरल मेडिसिन,सर्जरी, नेफ्रो,यूरोलॉजी, डायलिसिस, आर्थोपेडिक, उपथलमोलोंजी, गाइनेकोलॉजिस्ट, इंडोक्रेनोंलॉजिस्ट सुचारू रूप से जनहित में कार्य कर रहे हैं वहीं सभी लैबरेटरी सर्विस जैसे इमेजिन,एक्सरे,ई सी जी,बायो केमेस्ट्री,हिमेटोलॉजी,क्लिनिकल पैथोलॉजी,माइक्रोबायोलॉजी, शेरोलॉजी जैसे अत्याधुनिक सेवाओं का सस्ते दरों में उपलब्ध है।
श्री रजक ने कहा कि हमारा लक्ष्य बोकारो को पूर्ण रूप से स्वास्थ्य बनाना है जनता स्वास्थ्य रहे यही ईश्वर से कामना करते हैं

Related posts

नव कुम्भ साहित्य की ऑनलाइन काव्य -गोष्ठी में बही काव्य धारा

admin

BSL NEWS: ब्लास्ट फर्नेस  से 4504 टन दैनिक हॉट मेटल उत्पादन का रिकॉर्ड…

admin

पूर्व भाजपा नेता हरिनाथ साहू समर्थकों के साथ लोकहित अधिकार पार्टी में हुए शामिल

admin

Leave a Comment