झारखण्ड राँची

आरयू में अव्यवस्था के खिलाफ अभाविप का हल्ला बोल: किया जोरदार प्रदर्शन

नितीश मिश्र

राँची (खबर आजतक): आरयू में चल रही शैक्षणिक अव्यवस्था, परीक्षा परिणामों में हो रही लगातार देरी और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ अभाविप राँची महानगर ने विश्वविद्यालय परिसर में जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया।

अभाविप कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही और उदासीन रवैये का खामियाज़ा सबसे अधिक छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। प्रदर्शन के दौरान परिषद ने कई प्रमुख मुद्दों को उठाया।

ग्रेजुएशन सेमेस्टर-IV का परिणाम अब तक जारी नहीं हुआ है। कई विषयों की उत्तर पुस्तिकाएँ गायब होने के कारण. रिज़ल्ट अटका हुआ था। हालांकि लंबे संघर्ष के बाद परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया है कि 5 सितम्बर तक परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

IMS परीक्षा जो पहले 9 सितम्बर से शुरू होनी थी, अचानक स्थगित कर 19 सितम्बर कर दी गई। छात्रों का कहना है कि इस तरह की अनिश्चितता से पढ़ाई और तैयारी प्रभावित हो रही है।

ग्रेजुएशन फ़ाइनल ईयर रिज़ल्ट लगातार देरी से घोषित किया जा रहा है, जिससे छात्रों को अन्य विश्वविद्यालयों व संस्थानों में एडमिशन लेने में परेशानी हो रही है।

जिम्मेदार पदाधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण कई छात्राओं का परीक्षा फ़ॉर्म सुधार समय पर नहीं हो पाया और वे परीक्षा से वंचित रह गईं।

परीक्षा विभाग की व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। कई संकायों के परिणाम महीनों से लंबित हैं, जिससे छात्र मानसिक दबाव और भविष्य की असुरक्षा झेल रहे हैं।

प्रशासन की उदासीनता के कारण छात्रवृत्ति वितरण, प्रमाणपत्र निर्गमन और प्रवेश प्रक्रिया जैसी बुनियादी सुविधाएँ भी प्रभावित हो रही हैं।

अभाविप कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन छात्रों की समस्याओं का समाधान तत्काल नहीं करता, तो परिषद छात्रहित में व्यापक आंदोलन छेड़ेगी।

Related posts

पेटरवार : बुंडू मुखिया निहारिका सुकुर्ति ने जलजमाव की समस्या लेकर गिरीडीह सांसद को लिखा पत्र

admin

बोकारो में उपायुक्त के आवास में चोरी: नौकरानी ने चुराए लाखों के जेवर, पुलिस जांच में जुटी

admin

ठेका कर्मियों का हड़ताल सेल मे मिसाल बनेगा : बि के चौधरी

admin

Leave a Comment