झारखण्ड धार्मिक बोकारो

आर्ट ऑफ़ लिविंग बोकारो चैप्टर द्वारा मंत्र उच्चारण संग सर्वप्रथम गुरु पूजा संपन्न

बोकारो (ख़बर आजतक) : आर्ट ऑफ़ लिविंग बोकारो चैप्टर द्वारा आज आर्ट ऑफ़ लिविंग सेंटर सेक्टर 1सी क्वार्टर नंबर 139 गुरु धाम में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सेंटर कोऑर्डिनेटर सह शिक्षक दीपक कुमार महतो के द्वारा मंत्र उच्चारण संग सर्वप्रथम गुरु पूजा की गई l तत्पश्चात दीपक कुमार महतो के द्वारा ज्ञान ध्यान एवं सत्संग कराया गया l

आर्ट ऑफ लिविंग के अनुयायियों ने पूरा उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया l मौके पर दीपक कुमार महतो ने कहा कि गुरु पूर्णिमा गुरु के प्रति आभार प्रकट करने का दिन हैl आज का दिन गुरु शिष्य की परंपरा निभाने का दिन है गुरु पूर्णिमा का महत्व हम शिष्यों के लिए खास हैl प्रवक्ता संजय सोनी ने कहा कि आज के युवा होते बच्चे गुरु पूर्णिमा के महत्व के बारे में नहीं जानते हैं उन्हें भी गुरु पूर्णिमा से जुड़ी हुई बातें जानी चाहिए l

गुरु समाज में सेवा संस्कार और ज्ञान के देवता हैंl सियारामशरण अभय दुबे ने भजन गाकर आर्ट ऑफ लिविंग श्रद्धालुओं को खूब झुमाया l अंत में महाप्रसाद का वितरण हुआl मौके पर शिक्षक सुनील कुमार बीपी कुशवाहा परमानंद जी राजू तिवारी संजय कुमार डॉक्टर रामनारायण प्रसाद रामकुमार आदि मौजूद थे l

Related posts

Kalakriti- The Terracotta Workshop unfolds creativity at DPS Bokaro

admin

राजद ने विश्व आदिवासी दिवस पर किया पौधारोपण

admin

डीपीएस चास में सदन उत्सव ‘आविर्भाव का समापन, यमुना सदन प्रथम

admin

Leave a Comment