झारखण्ड बोकारो

आर्ट ऑफ़ लिविंग बोकारो चैप्टर द्वारा मानव सेवा आश्रम में भोजन कराया गया

बोकारो (ख़बर आजतक) : आर्ट ऑफ़ लिविंग बोकारो चैप्टर के द्वारा आज सेक्टर पांच स्थित मानव सेवा आश्रम में मुख बधिर दिव्यांग बच्चों को दोपहर का भोजन कराया गया एवं बच्चों के सॉन्ग बच्चों को गिफ्ट देकर खुशियां बांटी गई l कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्ट ऑफ लिविंग की रेखा चौधरी ने की l मौके पर रेखा चौधरी ने कहा कि बच्चों की सेवा कर मानव सेवा आश्रम मानवता की उत्तम मिसाल पेश कर रहा हैl कई बच्चे और युवा यहां के दिमागी रूप से सेंसलेस है ऐसे में उनकी सेवा करना बहुत ही जरूरी है l संस्था के प्रवक्ता संजय सोनी ने कहा कि जो बच्चे कुछ नहीं समझते उनकी सेवा सबसे उत्तम सेवा हैl लोगों को जीवन में यह सेवा जरूर करनी चाहिएl इससे कई पाप और ग्रह दोष मुक्त हो जाते हैं लोगl मौके पर समाज सेवी अनीता जी सहित मानव सेवा आश्रम के सदस्य उपस्थित थे l

Related posts

गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में मनाया गया योग दिवस

admin

लगातार बारिश से ढहा रजलाल महतो का खपरैल घर, परिवार बेघर होकर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर

admin

वाहन प्रदूषण केन्द का संचालन एवं अद्यतन होना अनिवार्य : डीटीओ

admin

Leave a Comment