झारखण्ड बोकारो

आर्ट ऑफ़ लिविंग बोकारो चैप्टर द्वारा मानव सेवा आश्रम में भोजन कराया गया

बोकारो (ख़बर आजतक) : आर्ट ऑफ़ लिविंग बोकारो चैप्टर के द्वारा आज सेक्टर पांच स्थित मानव सेवा आश्रम में मुख बधिर दिव्यांग बच्चों को दोपहर का भोजन कराया गया एवं बच्चों के सॉन्ग बच्चों को गिफ्ट देकर खुशियां बांटी गई l कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्ट ऑफ लिविंग की रेखा चौधरी ने की l मौके पर रेखा चौधरी ने कहा कि बच्चों की सेवा कर मानव सेवा आश्रम मानवता की उत्तम मिसाल पेश कर रहा हैl कई बच्चे और युवा यहां के दिमागी रूप से सेंसलेस है ऐसे में उनकी सेवा करना बहुत ही जरूरी है l संस्था के प्रवक्ता संजय सोनी ने कहा कि जो बच्चे कुछ नहीं समझते उनकी सेवा सबसे उत्तम सेवा हैl लोगों को जीवन में यह सेवा जरूर करनी चाहिएl इससे कई पाप और ग्रह दोष मुक्त हो जाते हैं लोगl मौके पर समाज सेवी अनीता जी सहित मानव सेवा आश्रम के सदस्य उपस्थित थे l

Related posts

BSL NEWS: कोक ओवन के कोल हैंडलिंग इकाई में एक टन लिफ्ट का उद्घाटन

admin

बांग्लादेश के हिन्दुओं को सुरक्षा और सम्मान देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय व भारत सरकार को तत्काल उठाने चाहिए कदम: सूर्या सिंह

admin

हावड़ा ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई,चोरी की शराब के खिलाफ जिलेभर में सख्त कदम

admin

Leave a Comment