झारखण्ड धनबाद

आसनसोल मंडल में स्वच्छ नीर दिवस मनाया गया

आसनसोल(खबर आजतक):- एक पखवाड़े तक चलने वाला स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम 16.09.2023 को शुरू किया गया है जो 30.09.2023 तक जारी रहेगा। स्वच्छता पखवाड़ा के एक हिस्से के रूप में आज (26.09.2023) आसनसोल मंडल में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों के जरिए ‘स्वच्छ नीर दिवस’ आयोजित किया गया। वाटर इंस्ट़ॉलेशन, पानी के नलों का निरीक्षण और बोतलबंद जल के नमूने एकत्र किए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी/आसनसोल और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में आसनसोल स्टेशन पर जीवाणुतत्व-संबंधी परीक्षण के लिए पानी का नमूना एकत्र किया गया। इसी क्रम में, नामित अधिकारियों द्वारा आसनसोल फिल्टर हाउस एवं शोधन प्लांट का भी निरीक्षण किया गया। यातायात स्वास्थ्य इकाई/आसनसोल, मंडल रेलवे अस्पताल/आसनसोल, रेलवे अस्पताल/अंडाल, ओल्ड स्टेशन कॉलोनी/आसनसोल, अंडाल रेलवे कॉलोनी से जल इंस्टाॉलेशन, पानी के नलों की गहन साफ-सफाई और जीवाणुतत्व-संबंधी परीक्षण के लिए पानी के नमूने एकत्र किये गए।सीतारामपुर, रानीगंज, पांडेबेश्वर, पानागढ़, बराकर, कुमारधुबी, चित्तरंजन, बासुकीनाथ, अंडाल स्टेशनों पर वाटर इंस्टॉलेशन, जल नलों की गहन साफ-सफाई और जीवाणुतत्व-संबंधी परीक्षण के लिए बोतलबंद पानी के नमूने एकत्र किए गए।नामित अधिकारियों द्वारा बराकर फिल्टर हाउस, पानागढ़ वाटर प्लांट, सीतारामपुर वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट, मधुपुर फिल्टर हाउस और पंप हाउस, दुर्गापुर पंप हाउस का निरीक्षण किया गया और अवशिष्ट क्लोरीन परीक्षण के लिए पानी के नमूने एकत्र किए गए।

Related posts

मतदाता जागरूकता अभियान पर संयुक्त पहल के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिला झारखण्ड चैम्बर का शिष्टमंडल

admin

कसमार : बोलेरो और बाइक की टक्कर में पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

admin

नवरात्र की शुरुआत: कोनार नदी से जल लेकर हुआ कलश स्थापना

admin

Leave a Comment