झारखण्ड धनबाद

आसनसोल रेल मंडल में स्वच्छ आहार दिवस मनाया गया

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

आसनसोल(खबर आजतक):- एक पखवाड़े तक चलने वाला स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम 16.09.2023 को शुरू हुआ है, जो 30.09.2023 तक जारी रहेगा। स्वच्छता पखवाड़ा के एक हिस्से के रूप में आज (25.09.2023) आसनसोल मंडल में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों के जरिए ‘स्वच्छ आहार दिवस’ आयोजित किया गया। स्टेशन वेंडिंग यूनिटों, पेंट्री कारों, बर्तनों, खाद्य सामग्री और उसके स्टोर क्षेत्र की गहन साफ-सफाई तथा निरीक्षण के साथ सफाई व स्वास्थ्य-स्वच्छता के लिए पेंट्री स्टाफ की मेडिकल फिटनेस की जाँच की गई। आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं.5 की पहली मंजिल पर जन आहार, सोपान रेस्तरां, आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 1 और 2 पर फूड प्लाजा और आसनसोल स्थित बेस किचन और खाद्य यूनिटों / वेंडिंग स्टालों पर भोजन के नमूने की जाँच की गई।। स्वच्छ आहार दिवस के दौरान मधुपुर, बराकर, सीतारामपुर, चित्तरंजन, वारिया, अंडाल, दुर्गापुर और देवघर स्टेशनों पर कैंटीन और खाद्य स्टालों एवं बेस किचन की गहन जांच की गई! 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस, 12988 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस, 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस पर उपरोक्त पहलुओं यानी पेंट्री कार स्टाफ द्वारा बनाए रखी गई सफाई व स्वास्थ्य-स्वच्छता और स्टोर क्षेत्र के बारे में यात्रियों की प्रतिक्रिया ली गई।

Related posts

जूडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता के सब जूनियर छात्रा एमजीएम स्कूल की श्रेया ने मारी बाजी, स्वर्ण पदक जीतकर बनी गोल्डन गर्ल

admin

डॉ आशा लकड़ा ने स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो के बयान पर जताई आपत्ति, कहा ‐ “राज्यपाल संविधान के दायरे में रहकर कर रहे हैं काम”

admin

चिन्मय विद्यालय के सोनाली गुप्ता व रश्मि शुक्ला को प्रतिष्ठित मंजू गार्गी शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया

admin

Leave a Comment