कसमार झारखण्ड बोकारो राजनीति विधानसभा चुनाव 2024

इंडिया और एनडीए गठबंधन ने 24 वर्षों से झारखंड को सिर्फ लूटने का कार्य किया है : जयराम

जेएलकेएम प्रत्याशी पूजा महतो के समर्थन में जयराम ने कसमार में की चुनावी सभा

रंजन वर्मा कसमार

कसमार (ख़बर आजतक) : गोमिया विधायक लंबोदर महतो के बुथ, पंचायत, प्रखंड और विधानसभा भी लीड करेगी जेएलकेएम। यह कहना है पार्टी सुप्रीमो टाईगर जयराम महतो का। जयराम रविवार को गोमिया विधानसभा अंतर्गत कसमार प्रखंड के बगियारी स्थित मंगलचंडी मैदान में पार्टी प्रत्याशी पूजा महतो के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने सभा में शामिल लोगों से अपील करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जेएलकेएम प्रत्याशी यानि मुझे गोमिया विधानसभा के 70 हज़ार लोगों का आशीर्वाद मिले थे। यदि उतने ही वोट प्रत्याशी पूजा महतो को आपलोग देते हैं तो जीत निश्चित है। कसमार प्रखंड के 22 हजार लोगों ने अपना मत दिया था। कसमार से इस बार वोट बढना चाहिए ये आप तय कर लें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो एलकेजी से पीजी तक की पढ़ाई निशुल्क करेंगे। झारखंडियों को वाजिब हक और अधिकार दिलायेंगे। खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति देंगे। 24 वर्षों से झारखंड को इंडिया और एनडीए गठबंधन ने सिर्फ लूटने का कार्य किया है। जयराम महतो झारखंड में स्वच्छ व सुशासन प्रदेश बनाने का वादा करता है।


सभा में प्रसिद्ध लोक कलाकार सावित्री कर्मकार, लाली पटेल व विकास रंगीला ने एक से बढ़कर खोरठा चुनावी गीत गाकर काफी देर तक लोगों को झुमाये और बांधे रखा। मंच संचालन भुवनेश्वर महतो अध्यक्षता प्रशांत कुमार ने किया। मौके पर जेएलकेएम के प्रखंड व ज़िला के कई नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

अंतराष्ट्रीय बाल मजदूरी निषेध दिवस मनाया गया

admin

डॉ वर्गीज कुरियन का 102वाँ जयंती को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया गया

admin

राज्यपाल ने किया क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा प्रकाशित ‘ सोहराई’ पत्रिका का लोकार्पण

admin

Leave a Comment