झारखण्ड बोकारो विधानसभा चुनाव 2024

इंडी गठबंधन को मिला छात्रों का समर्थन, कहा पिछले 10 वर्षो में छात्र हित में कोई कार्य नहीं हुआ…

बोकारो (ख़बर आजतक) : शनिवार को कॉंग्रेस कार्यालय तेलीडीह 4 लेन चौक मे छात्र संघ द्वारा महागठबंधन प्रत्याशी बोकारो विधानसभा श्वेता सिंह एंव चन्दनक्यारी विधानसभा श्री उमाकांत रजक को बोकारो छात्र संघ द्वारा समर्थन किया गया मौक़े पर मौजूद तमाम बोकारो के छात्र नेता ने आरोप लगाया की बोकारो एंव चंदनक्यारी के दोनों विधायको ने अपने 10 साल के कार्यकाल मे छात्र हित एंव रोजगार के मामला मे कोई काम नहीं किया। युगदेव माहथा ने समर्थन देते हुए कहा कि इनके ही कार्यकाल मे बोकारो के सारे BSL स्कूल एंव स्नातकोत्तर की पढ़ाई को बंद कर दिया गया था एंव चंदनक्यारी मे डिग्री कॉलेज की मांग को दरकिनार कर दिया गया था।


इस समर्थन कार्यक्रम मे राकेश माहथा पूर्व सचिव RVS कॉलेज , ज़ाहिद हुसैन पूर्व अध्यक्ष बिसथापित कॉलेज बालीडीह, सोनू रॉय पूर्व सचिव एसएस कॉलेज , गोतम सिंह, बीपीन सिंह, राजवीर सिंह, पंकज महतो, पीयूष कुमार, रजत महतो आदि उपस्थित हुए तथा विधानसभा अध्यक्ष पांडे एंव NSUI के प्रदेश महासचिव प्रताप शेखर भी सामिल हुए।

Related posts

सीएमपीडीआई अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक

admin

उपायुक्त ने अपूर्ण पीएम आवास और शहरी विकास कार्यों पर कड़ी निगरानी का आदेश दिया

admin

15 सितंबर को हेमन्त सरकार के खिलाफ छात्र गर्जना करेगी अभाविप

admin

Leave a Comment