झारखण्ड राँची राजनीति

इंस्पेक्टर उमेश कच्छप भी आदिवासी थे, उनके मौत की सीबीआई जाँच हो: बाबूलाल मरांडी

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को कटघरे में खड़ा किया। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आदिवासी अफसर उमेश कच्छप ने धनबाद के तोपचांची थाने में खुदकुशी कर ली थी। मौत के पहले अपनी पत्नी से बातचीत में उमेश कच्छप ने वरीय अफसरों का नाम लेकर बताया था कि कैसे उनके जैसे ईमानदार और सीधे साधे अफसर को एक चालक पर फर्जी केस कर रंगदारी वसूलने वाले अफसरों को बचाने का दबाव वरीय अधिकारी डाल रहे हैं।

इसी तनाव में उमेश कच्छप ने जान दे दी। तब सीआईडी और फोरेंसिक टीम ने पुलिस अफसरों को प्रारंभिक जांच में दोषी पाया था। लेकिन जब आदिवासी हितों की रक्षा का दावा करने वाली सरकार बनी तो सरकार ने आदिवासी अफसर की मौत की फाइल बंद कर दी।

उन्होंने कहा कि सरकारी अधिवक्ता ने जाँच बंद करने की सलाह देकर, इस सरकार मे क्राइम पार्टनर बन चुके एक अफसर को सीआईडी की जाँच में बचाने का प्रयास किया।

उमेश कच्छप की बिटिया विनीता आज अपने पिता की मौत का इंसाफ माँग रही है। उच्च न्यायालय से सीबीआई जाँच कराने का गुहार लगा रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आप आदिवासी इंस्पेक्टर की मौत की जांच सीबीआई से क्यों नहीं कराते ? मृत आदिवासी दारोग़ा के बच्ची की सीबीआई जाँच की फ़रियाद आप क्यों नहीं सुन रहे ? काहे और किस गुनहगार को बचाने के लिए अपना पिता खो चुकी इस आदिवासी बच्ची को न्यायालय का चक्कर लगवा रहे हैं?

इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हिमम्त करिए, आदिवासी हित में कलम उठाइये और उमेश कच्छप मौत के कारण की जाँच के लिए यह मामला सीबीआई के हवाले करिए।

Related posts

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर मानव अधिकार मिशन के प्रदेश अध्यक्ष पी.के. लाला ने जताया गहरा शोक

admin

राँची: आजसू महानगर की बैठक, सुदेश महतो ने नगर निकाय चुनाव पर सरकार को घेरा

admin

अवैध बालू लदे 4 ट्रैक्टर व 2 407 जब्त

admin

Leave a Comment