झारखण्ड राँची

इसरो संगोष्ठी में गगनयान अंतरिक्ष यात्री प्रसंथ नायर का सम्मान

नितीश मिश्रा

राँची : कोलकाता में इसरो द्वारा आयोजित “जियोमेटिक्स एंड स्पेस इनोवेशंस टुवर्ड्स आत्मनिर्भर भारत” संगोष्ठी में गगनयान मिशन के अंतरिक्ष यात्री प्रसंथ बालकृष्णन नायर को सरला बिरला विश्वविद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सी. जगनाथन ने शॉल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। नायर ने शिक्षाविदों व प्रतिभागियों को “बीइंग एन एस्ट्रोनॉट” विषय पर संबोधित करते हुए गगनयान मिशन से जुड़ी अपनी चुनौतियों, अनुभवों और भावनात्मक पलों की चर्चा की। प्रो. जगनाथन ने कहा कि उन्नत अंतरिक्ष तकनीक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और ऐसे कार्यक्रम देश के वैज्ञानिक भविष्य को मजबूती देते हैं।

Related posts

सतीश झा बनें सीएमपीडीआई के
निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी), ग्रहण किया पदभार

admin

एसबीयू के आकाश बनें गूगल स्टूडेंट एम्बेसडर

admin

गोमिया : आजसू प्रत्याशी डॉ लम्बोदर के पक्ष में रोड में शामिल हुए सुदेश कहा सरकार बनते ही प्राथमिकता के आधार पर चतरोचटी को प्रखंड बनाया जायेगा

admin

Leave a Comment