रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड अल्पसंख्यक आयोग कार्यालय में ईसाई समुदाय के द्वारा अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष (दर्जा-राज्य मंत्री प्राप्त) प्राणेश सॉलोमन का जोरदार स्वागत किया गया है साथ ही सोलोमन के मनोनयन पर सभी ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन अल्पसंखयक कल्याण मंत्री हाफिजुल हसन सहित अन्य मंत्रियों का आभार प्रकट किया।
ज्ञात हो कि झारखण्ड अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंखयक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखण्ड कल्याण विभाग झारखण्ड सरकार के अधिसूचना संख्या ‐ 8/14/8/24 अधिनियम की धारा 5 पद्भार ग्रहण किया।
वहीं उपाध्यक्ष प्रानेश सोलोमन के सम्मान में आयोजित अभिनंदन एवं स्वागत समारोह में मसीही समुदाय से डॉ बिशप जयराज मार्क दुमका, फॉदर अजीत कुमार खेस प्रोभिंशियल एस जे राँची, बिशॉप सी एन आई चर्च राँची, बिशॉप जी ई एल चर्च राँची, आर्च बिशप, एन डब्लू जी ई एल चर्च राँची, झारखण्ड क्रिश्चियन एसोसिएशन के अध्यक्ष, क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन राँची, युवा सामाजिक कार्यकर्ता शशि पन्ना, संदीप उराँव क्रिस्चियन मैरेज राजिस्तार डॉ राकेश पॉल के साथ झारखंड राज्य अल्पसंखयक आयोग के सदस्य एकरारुल हसन आलम, कारी बरकत अली एवं रंजीत कुमार मल्लिक सहित विभिन्न कॉलेज के प्राचार्य और मसीही समुदाय के पास्टर शामिल थे।