झारखण्ड धनबाद

ईसीआरकेयू का चुनाव प्रचार समिति की बैठक संपन्न

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद (खबर आजतक): ईस्ट सेंटर रेलवे कर्मचारी यूनियन का चुनाव प्रचार समिति का बैठक धनबाद शाखा एक में सम्पन्न हुआ ! जिसमे यूनियन का मान्यता प्राप्त के लिए होने आगामी 4, 5,ओर 6 दिसम्बर को होने वाला चुनाव पर चर्चा हुआ जिसमें यह निर्णय लिया गया कि तीनों शाखा मिलकर धनबाद क्षेत्र में चुनाव का प्रचार प्रसार करेंगे

यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास में बताया कि जिसके तहत 17 अक्टूबर बृहस्पतिवार को सुबह 8:30 बजे IOW-1 धनबाद में और 18 तारीख शुक्रवार शाम 6:00 बजे क्रू लॉबी धनबाद में ईसीआरकेयू द्वारा जनसंपर्क अभियान शुरू किया जाएगा! इस बैठक में राजेश कुमार सिंह,राकेश कुमार,नेताजी सुभाष,एन के खवास,जे केे साव,बी के दुबे,विश्वजीत मुखर्जी,रीतलाल गोप,प्रभाकर कुमार, संभुनाथ, एम.के.मुकेश,पिंटू नंदन,रंजीत कुमार यादव,शिव कुमार,कुमार आज़ाद, अशोक कुमार,बीपी आजाद और राजकुमार उपस्थित थे।

Related posts

आदिवासी छात्र संघ ने रातू प्रखंड में किया नयी कमिटि का गठन, सर्वसम्मति से रोशन तिग्गा बनाए गए प्रखंड अध्यक्ष

admin

बोकारो में अपराध का कहर: एक और युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

admin

चंद्रयान की सफलता पर सांसद सेठ ने वैज्ञानिकों को दी बधाई

admin

Leave a Comment