कसमार झारखण्ड बोकारो

ई-केवाईसी नहीं होने से अबुआ आवास की प्रथम किस्त की भुगतान पर लगा रोक

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना की राशि ई केवाईसी नहीं होने के कारण रोक दी गई है। कसमार प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों के 30 लाभुको को अबुआ आवास मिलने के बाद सरकार ने सभी के खातों मे प्रथम किस्त की राशि डाली है।

लेकिन लाभुक का बैंक खाता को ई केवाईसी नहीं करने के कारण तत्काल खाते में लेन-देन पर रोक बैंक ने लगा रखी है। कसमार बीडीओ अनिल कुमार महतो ने बताया कि पूरे प्रखंड में अबुआ आवास के 30 ऐसे लाभुक है,जिनका अभी तक बैंक खाता का ई केवाईसी नहीं किया गया है। जिसके कारण उनके खाते से प्रथम किस्त की निकासी नहीं हो पा रही है। मामले में सभी पंचायत सचिव को लाभुको से संपर्क करते हुए बैंक में जाकर उसका जल्द से जल्द ई केवाईसी अपडेट करने की बात कही गई है। बताया गया कि गररी पंचायत के चार लाभुक,पोंडा के एक,हिसीम पंचायत के तीन लाभुक,खैराचातर पंचायत के दो लाभुक,मंजुरा पंचायत के एक लाभुक,मुरहुलसुदी पंचायत के चार लाभुक,बगदा के एक लाभुक,बरईकला पंचायत के पांच लाभुक,दांतु पंचायत के दो लाभुक, दुर्गापुर के चार लाभुक, सिंहपुर पंचायत के दो लाभुक व टांगटोना पंचायत के दो लाभूको का ई केवाईसी नहीं होने के कारण अबुआ आवास योजना की प्रथम किस्त 30 हजार पर रोक लगी हुई है।

Related posts

महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित है मोदी सरकार: आरती कुजूर

Nitesh Verma

कसमार : विश्व सुरक्षित गर्भ समापन दिवस का आयोजन

Nitesh Verma

छात्रों में बढ़ता तनाव और अवसाद कभी कभी मौत का कारण बन जाती है: समरजीत जाना

Nitesh Verma

Leave a Comment